पेयजल की समस्या:बारिश नहीं हाेने से बामनखेड़ी का तालाब खाली, होगी परेशानी
नगर की पेयजल व्यवस्था का एक मात्र आधार बामन खेड़ी तालाब है। सामान्य से भी कम वर्षा होने के कारण इस बार बामनखेड़ी तालाब खाली पड़ा हुआ है। इस तालाब के खाली रहने के कारण आगामी समय में लोगों को नलजल के माध्यम से मिलने वाला पानी भी बमुश्किल उपलब्ध हो पाएगा। क्योंकि अभी बारिश नहीं होती है तो सूखे के हालात निर्मित हो सकते हैं।
क्षेत्र में अब तक 20 इंच से भी कम बारिश होने की वजह से नगर के पेयजल व्यवस्था का एकमात्र स्त्रोत बामन खेड़ी तालाब 50% भी नहीं भर पाया है। सीधा सा मतलब यह है कि आने वाले समय में भीषण जल संकट झेलना पड़ सकता है। इस वर्ष मौसम की बेरुखी के चलते बारिश तो समय-समय पर होती रही किंतु तेज गति ना होने के कारण क्षेत्र के कुएं और तालाब अभी तक खाली पड़े हैं। जिससे आने वाले समय में खरीफ की फसलों के लिए भी सिंचाई का पानी मिलना मुश्किल हो जाएगा।