प्रशासन शहरों के संग प्री शिविर:पहले दिन 300 आवेदन लिए,फाइलें सिर्फ 15 ही जमा हुई, 25 सितंबर तक 55 वार्डों के लिए नगर परिषद में लगेंगे कैंप

बाड़मेर 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान से पूर्व नगर परिषद ने शहर के अनुमोदित कॉलोनियों में पट्टे देने के लिए वार्डों के लिए अलग-अलग तारीख में शिविर का आयोजन कर रही है। बुधवार को वार्ड संख्या 2, 3, 4, 5, 6, 7 के लिए शिविर नगर परिषद कार्यालय परिसर में हुआ।
शिविर के पहले दिन लोगों में ज्यादा उत्साह नजर नहीं आया। नगर परिषद से पट्टे लेने के लिए 300 से ज्यादा लोग आवेदन फाॅर्म ले गए, लेकिन पहले दिन पट्टों के लिए सिर्फ 15 फाइलें ही जमा हुई। आयुक्त ने कहा कि अभियान अभी शुरू हुआ है, लोगों को जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, लोग आवेदन ले जा रहे हैं।
15 से 25 सितंबर तक कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए अधिकृत खसरों की सूची के अनुसार लोग आवेदन कर सकते है। नगर परिषद बाड़मेर आयुक्त दलिप पूनिया ने बताया कि बुधवार से प्री-कैंप का आयोजन शुरू हुआ। इसके तहत अनुमोदित कॉलोनियों के खसरों की सूची के अनुसार लोग नगर परिषद में पट्टों के लिए आवेदन कर सकते है।
शिविर में आवेदन फाॅर्म से लेकर उसने पट्टों की फाइलें जमा की जा रही है। बुधवार को 300 फॉर्म बेचे गए, जबकि 15 से ज्यादा फाइलें जमा हुई है। कई पूर्व में फाइलें जमा है। नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी उन फाइलों को अब इन शिविरों में पूरा कर रहे हंै। अब शुक्रवार को वार्ड संख्या 8,9,11, 12, 13, 14 के लिए कैंप का आयोजन नगर परिषद में होगा।
इनमें बकाया प्रकरण, 90ए के प्रकरण, 69ए के आवेदन, भू-उपयोग परिवर्तन, स्टेट ग्रांट एक्ट, कच्ची बस्तियों के पट्टे, कृषि भूमि नियमन और रूपांतरण, नगर निकायों के सिवायचक भूमियों के पट्टे, खांचा भूमि, भवन निर्माण अनुमति, भूखंडों के पुनर्गठन एव उप विभाजन, नामांतरण, लीज राशि वसूली, नगरीय विकास कर वसूली के काम होंगे।
शहर के आसपास की सभी कॉलोनियों का होगा सर्वे: नगर परिषद आयुक्त ने कहा कि हाल ही में जिन कॉलोनियों के प्लान अनुमोदित हो चुके है,उनकी लिस्ट जारी की थी, लेकिन शहर के आसपास आबादी क्षेत्र के सभी खसरों का जल्द सर्वे शुरू होगा। इसके लिए सरकार स्तर से टीमें आई है। कॉलोनियों का सर्वे करवाकर पट्टे देने के लिए अलग से तारीख तय की जाएगी। फिलहाल अनुमोदित खसरों के लिए ही आवेदन लिए जा रहे है।