मौसम का हाल:मानसून एक बार फिर सक्रीय, शहर में रात काे हुई जाेरदार बारिश
हरदा जिले में एक बार फिर मानसून सक्रीय हाे गया है। बुधवार सुबह से बादल छाए रहे। दाेपहर में अचानक तेज बारिश शुरू हाे गई। करीब 40 मिनट जाेरदार बारिश हुई। इसके बाद रात काे भी रुक-रुककर तेज बारिश हुई। इससे सड़काें पर पानी जमा हाे गया। गुरुवार काे भी जिले में तेज बारिश के आसार हैं। पिछले 24 घंटे में जिले के खिरकिया में सबसे अधिक 4.34 इंच बारिश हुई है।
मानसून की बेरूखी से परेशान लाेगाें ने अब जाकर राहत की सांस ली है। शहर में सुबह से छाए बादल दाेपहर में बरसे। इस दाैरान आधा घंटे जाेरदार बारिश हुई। इसके बाद कुछ देर धूप निकली। रात काे भी करीब 45 मिनट जाेरदार बारिश से शहर की सड़कें लबालब हाे गई।
जिले में अब तक 30.70 इंच औसत बारिश हाे चुकी है। पिछले साल अब तक 44.03 इंच बारिश हुई थी। चालू मानसून सीजन में अब तक हरदा में 30.70 इंच, टिमरनी में 31.78 इंच, खिरकिया में 29.62 इंच बारिश हुई है।