ज्ञापन:अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने दिया 15 सूत्रीय, मांगों का सीएम के नाम दिया ज्ञापन
करौली अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश आह्वान पर बुधवार को कर्मचारियों की 15 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा व महामंत्री मुकेश सारस्वत ने बताया कि कर्मचारी आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं इसके लिए प्रदेश में संघर्ष समिति का गठन हो गया है।
उन्होंने बताया की उनकी प्रमुख रूप से समान काम समान वेतन की नीति लागू करने, नवीन भर्ती सेवा नियम व नवीन पेंशन नियम को समाप्त कर पूर्ववर्ती व्यवस्था को पून: लागू करने, संविदा व ठेकाकर्मियों को नियमित करने, ग्रामीण क्षेत्र के कार्मिकों को मूल वेतन का 10 प्रतिशत ग्रामीण भत्ता स्वीकृत करने, अनुकंपा नियुक्ति के मामलों में आवेदन को शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप पदों पर नियुक्ति दिए जाने सहित 15 मांगे शामिल हैं। इस मौके पर रामनिवास पाराशर, आशीष शर्मा, पंखीलाल मीणा, हुकमनाथ योगी, सतीश शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, मुकेश गुप्ता, आलमगीर खान, नीरज मीणा, खलन सिंह, राजेन्द्र कुमार सैन सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।