Tue. Apr 29th, 2025

अभी दो दिन और सामान्य बारिश के आसार, 6 इंच बरसा तो कोटा हो जाएगा पूरा

इंदौर शहर में बुधवार सुबह शुरू हुई फुहार, रिमझिम और सामान्य बारिश का सिलसिला गुरुवार शाम तक तक चलता रहा और फिर कुछ देर के लिए धूप निकलने के बाद मौसम खुश्क हो गया। उसके बाद शुक्रवार सुबह तक रिझमिम नहीं लेकिन कुछ मिनिटों के लिए कहीं-कहीं फुहारे आती कही। इस बीच इस मौसम की बारिश का आंकड़ा 28 इंच तक हो गया जबकि इंदौर का औसत कोटा 34-35 इंच है। मौसम विभाग ने 19 व 20 सितम्बर को सामान्य बारिश की संभावना जताई है। फिर भी बाकी 12 दिनों अगर रुक-रुककर भी बारिश हुई और 6 इंच हुई इंदौर सहित मालवा-निमाड़ को फिर सूखे का खतरा नहीं है। वैसे शुक्रवार सुबह से ही मौसम खुश्क है।

बरसात के बिदाई वाले इस माह के 16 दिनों में अब तक 13 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है और अब तालाबों का जल स्तर भी अच्छा है। इस मौसम में खास बात यह रही कि जुलाई, अगस्त और सितम्बर के आधे माह में तीन घंटे से ज्यादा कहीं मूसलधार बारिश नहीं हुई। जुलाई-अगस्त में जहां 16 इंच ही बारिश हुई वहीं सितम्बर के पहले दिन से ही बारिश शुरू हुई लेकिन रुक-रुककर। फिर भी 17 सितम्बर तक 13 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस लिहाज से इस मौसम में अब तक 27 इंच बारिश हो चुकी है। वैसे जिले में औसतन बारिश का कोटा 34-35 इंच है। ऐसे में अभी 6-6 इंच और बारिश की जरूरत है जबकि 13 दिन और बाकी हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचएल खापडिया (एग्रीकल्चर कॉलेज) ने बताया कि शुक्रवार को मौसम खुश्क रहने के साथ कुछ देर के लिए रिमझिम भी हो सकती है। उधर, आष्टा, सीहोर, घाटा बिल्लोद क्षेत्रों में सोयाबीन की नई वैरायटियों की फसलें काफी अच्छी स्थिति में है और इस बार उत्पादन बढ़ने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *