Tue. Apr 29th, 2025

रिकॉर्ड बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआतए 60 हजार अंक के करीब पहुंचा सेंसेक्स

मुंबई।सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स 59550 अंक के स्तर पर है। ये पहली बार है जब सेंसेक्स ने इस मुकाम को हासिल किया है।

अगर यही तेजी आगे भी रही तो सोमवार को सेंसेक्स 60 हजार अंक के नए स्तर को टच कर सकता है। सेंसेक्स ने 21 जनवरी 2021 को 50 हजार अंक के स्तर को पहली बार पार किया था। सिर्फ 9 माह में सेंसेक्स में 10 हजार अंक की तेजी आई है। महज नौ माह में निवेशकों को 23 फीसदी से अधिक रिटर्न मिला है। इस अवधि में बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैपिटल में 35 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है।

वहीं, निफ्टी ने भी 17,740 अंक के नए उच्चतम स्तर को छु लिया है। निफ्टी के लिए अब 18 हजार अंक काफी करीब है। बीएसई इंडेक्स की बात करें तो बजाज फाइनेंस, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, टाइटन, एयरटेल, मारुति, कोटक बैंक, टीसीएस, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले और एचडीएफसी टॉप गेनर रहे। वहीं, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी में मुनाफावसूली देखने को मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *