Tue. Apr 29th, 2025

उत्तराखंड मौसम: अगले 24 घंटों में राजधानी व आसपास के कुछ इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश के आसार

मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे में आसमान साफ रहने, आंशिक बादल छाए रहने की संभावना जतायी है। कुछ इलाकों में गर्जना के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। वहीं कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में तेज बौछार के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है।

बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे सुचारू
वहीं शुक्रवार को फिलहाल मौसम साफ है और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ीसैंण में अवरूद्ध पड़ा हुआ है। बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे यातायात के लिए सुचारू हैं।

राजधानी दून और आसपास के इलाकों में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला रहा। दिनभर चटक धूप रही, लेकन शाम को आसमान काले घने बादलों से घिर गया और ज्यादातर इलाकों में बारिश भी हुई। जिससे तापमान के गिरावट आने के साथ ही मौसम भी सुहावना हो गया।

दो घंटे की बारिश से शहर तालाब बन गया शहर
गुरुवार को रुड़की दोपहर में दो घंटे की बारिश से  तालाब बन गया। सड़कों से लेकर घरों और दुकानों में भी पानी भर गया। दौरान लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। दोपहर दो बजे से चार बजे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश ने जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत दिलाई तो वहीं शहर के कई इलाके तालाब में तब्दील हो गए।

बारिश से हुआ एक फीट तक जलभराव
नालों में उफान आने से बारिश का पानी घरों में घुस गया। अंबर तालाब में यूं तो बिना बारिश ही जलभराव की समस्या बनी रहती है। बारिश के बीच यहां करीब एक फीट तक जलभराव हो गया। नाले और नालियों में बहकर आई गंदगी सड़कों पर फैल गई।

सिविल लाइंस में चंद्रशेखर चौक भी अब हर बारिश में जलभराव का शिकार होने लगा है। यहां एक से डेढ़ फीट तक पानी भरने से दुकानदारों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। माजरा में भी जलभराव होने से लोगों को परेशानी हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *