Wed. Apr 30th, 2025

राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मानसून:झालावाड़ के डग में 4 इंच से ज्यादा पानी गिरा, कोटा बैराज के 2 गेट खोलकर चंबल में छोड़ा पानी; जयपुर में भी हुई बारिश

राजस्थान में मानसून आज से फिर सक्रिय हो गया। पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर संभाग के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। कोटा में आज सुबह से लगातार हल्की बारिश हो रही है। झालावाड़ के डग में बीते 24 घंटे के दौरान 4 इंच से ज्यादा पानी गिरा। कोटा बैराज बांध का जल स्तर बढ़ने के बाद प्रशासन ने दो दरवाजे खोलकर 7500 क्यूसेक से ज्यादा पानी चंबल में छोड़ा है। जवाहर सागर बांध का भी जलस्तर बढ़ने के बाद 6500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

जयपुर की स्थिति देखे तो आज सुबह से काले बादल छाए हैं। शहर में अलग-अलग जगहों पर रुक-रुककर रिमझिम बारिश हो रही है। कोटा में सुबह 3 घंटे तक लगातार हल्की फुहार का दौर चला। अलवर, भरतपुर क्षेत्र में भी आज सुबह से काले बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं बारिश भी हुई।

कोटा बैराज बांध से दो गेट खोलकर चंबल नदी में पानी छोड़ते हुए।
कोटा बैराज बांध से दो गेट खोलकर चंबल नदी में पानी छोड़ते हुए।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अब तक औसतन 414.4MM बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 3 फीसदी ज्यादा है। पूर्वी राजस्थान क्षेत्र की बात करें तो यहां सामान्य से 6 फीसदी बारिश ज्यादा हुई है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के जिलों में औसत बारिश सामान्य से 2 फीसदी कम हुई है।

यहां हुई बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, जैसलमेर, झालावाड़, करौली, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही और उदयपुर जिलों में बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी कोटा, झालावाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंरगपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, सवाई माधोपुर, जयपुर, समेत पूर्वी राजस्थान के अन्य जिलों में बारिश की संभावना है।

जगह बारिश (MM)
मालाखेड़ा (अलवर) 20
घाटोल (बांसवाड़ा) 44
जगपुरा 37
बारां 20
अटरू 18
छबड़ा 17
भरतपुर 21
वैर 27
महुवा (दौसा) 26
सीकरी 25
डग (झालवाड़) 105
गागरीन 71
छीपाडेम 55
रायपुर 44
नादौती (करौली) 36
कोटा 36.5
सवाई माधोपुर 21
मलारना डूंगर 33
बामनवास 25
जैसलमेर 21.2
सिरोही 37
पिंडवाड़ा 28
खेजर (उदयपुर) 36
कोटा में आज सुबह बारिश में भीगते हुए जाते लोग।
कोटा में आज सुबह बारिश में भीगते हुए जाते लोग।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक 19 सितंबर को सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, पाली, नागौर और जालौर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

इसी तरह 20 सितंबर को सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़, जिलों में तेज बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जालौर, पाली और नागौर जिलों के लिए लिए येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही यहां आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *