चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन:सत्याग्रह सप्ताह कार्यक्रम समापन आखिरी दिन चित्रकला प्रतियोगिता
डूंगरपुर महात्मा गांधी 150 वी जयंती वर्ष समारोह के तहत सतत चल रहें कार्यक्रमों के अंतर्गत आयोजित सत्याग्रह सप्ताह का समापन शुक्रवार को चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन के साथ समापन हुआ।कार्यक्रम नोडल अधिकारी सहायक निदेशक जनसंपर्क छाया चौबीसा ने बताया कि जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्ण पाल सिंह चौहान एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक डॉ शंकर यादव के मार्गदर्शन में 11 सितंबर से 17 सितम्बर तक सत्याग्रह सप्ताह का आयोजन किया गया।
सत्याग्रह सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन सोशल मीडिया एवं ऑफलाईन दोनों माध्यमों से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मणिलाल छगन, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमृतलाल कलाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेश कटारा एवं डूंगरपुर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गटुलाल अहरी के सहयोग से किया गया।
इसके अंतर्गत लघु नाटिका, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर लघु फिल्मों, ग्राम स्वराज एवं गांधीजी के सपनों का भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता, संभाषण प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।