इंदौर में जारी है बारिश का दौर, सुबह से बरस रहा पानी
इंदौर। इंदौर में शुक्रवार रात से बारिश का दौर जारी रहा जो शनिवार सुबह भी दिखाई दिया। शनिवार सुबह बादल छाए रहे और सुबह 8.30 बजे तक एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर 17.4 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसके बाद बारिश निरंतर जारी रही। इंदौर में अब तक 728.9 मिमी बारिश हो चुकी है। रीगल स्थित मप्र प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के वेदर स्टेशन पर शनिवार सुबह पांच बजे से 8.30 बजे तक 18.25 मिमी बारिश दर्ज हुई। रीगल क्षेत्र में अब तक 968.75 मिमी बारिश हो चुकी है। शनिवार सुबह शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 22.1 डिग्री दर्ज किया गया।
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में उत्तरी पश्चिमी मध्य प्रदेश पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है इसके अलावा मानसून ट्रफ लाइन सतना के पास से गुजर रही है। इस वजह से इंदौर सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इंदौर में शनिवार शाम तक बारिश का दौर इसी तरह जारी रहेगा। अगले दो दिन इंदौर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है।