खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 22-23 सितंबर को:अकादमियाें में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों को वहां जाकर ट्रायल देना होगा

भीलवाड़ा खेल विभाग और राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से संचालित खेल अकादमियों के लिए चयन ट्रायल 22 व 23 सितंबर को होंगी। खिलाड़ी की आयु एक जुलाई 2021 को बालक वर्ग में न्यूनतम 13 साल और अधिकतम 16 वर्ष निर्धारित की है। बालिका वर्ग में न्यूनतम 13 वर्ष तथा अधिकतम 17 साल तय की है।
बास्केटबॉल में सीनियर बालक वर्ग में न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 20 साल निर्धारित की है। खिलाड़ी राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। दूसरे प्रदेश के खिलाड़ियाें काे प्रवेश नहीं मिलेगा। काेविड जांच रिपाेर्ट निगेटिव होनी चाहिए। बालिका वर्ग के ज्यादातर ट्रायल जयपुर में हाेगी। बालिकाएं 22 और 23 सितंबर काे वाॅलीबॉल, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बास्केटबाॅल और हैंडबाॅल का ट्रायल जयपुर में दे सकेंगी। आवेदन पत्र www.rssc.in से डाउनलाेड कर सकते हैं। जिला खेल अधिकारी ओम गुर्जर ने कहा याेग्य बालक/ बालिका 22 और 23 सितंबर काे ट्रायल दे सकेंगे। इसके लिए फार्म, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व फाेटाे साथ ले जाना जरूरी है।
जानिए कब और कहां, किस खेल की होगी ट्रायल
- बास्केटबाॅल/हैंडबाॅल…बालक वर्ग में बास्केटबाॅल और हैंडबाॅल एकेडमी जैसलमेर और सीनियर बास्केटबाॅल एकेडमी जयपुर में प्रवेश के 22 और 23 सितंबर काे जाेधपुर में ट्रायल हाेगा।
- तीरंदाजी…बालक वर्ग में तीरंदाजी अकादमी उदयपुर और डूंगरपुर के लिए 22 और 23 सितंबर काे उदयपुर में ट्रायल हाेगा।
- एथलेटिक्स/साइकिलिंग…एथलेटिक्स अकादमी श्रीगंगानगर और साइकिलिंग अकादमी बीकानेर में प्रवेश के लिए 22 और 23 सितंबर काे बीकानेर में ट्रायल हाेगी।
- हाॅकी…बालक अकादमी जयपुर और बालिका अकादमी अजमेर के लिए ट्रायल 22 और 23 सितंबर काे अजमेर में हाेगी।
- कबड्डी…22 और 23 सितंबर काे कराैली में ट्रायल हाेगी।
- फुटबाॅल…बालिका अकादमी काेटा और बालक वर्ग जाेधपुर के लिए ट्रायल 22 और 23 सितंबर काे काेटा में हाेगा।
- कुश्ती…बालक कुश्ती अकादमी के लिए 22 और 23 सितंबर काे भरतपुर में ट्रायल हाेगा।
- वाॅलीबॉल…बालक वर्ग में वाॅलीबाॅल में 22 और 23 सितंबर काे झुंझुनूं में ट्रायल हाेगा।