Tue. Apr 29th, 2025

टेस्ला से भी ज्यादा दौड़गी ल्यूसिड कार:सिंगल चार्ज पर 837 किमी चलेगी, टेस्ला से 161 किमी ज्यादा

इलेक्ट्रिक कारों के मामले में टेस्ला के दबदबे को चुनौती मिलने लगी है। अमेरिकी स्टार्टअप ल्यूसिड मोटर्स का दावा है कि इसकी एयर ड्रीम एडिशन कार फुल चार्ज होने पर 837 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है, जो टेस्ला की मॉडल एस लॉन्ग रेंज से 161 किलोमीटर ज्यादा है।

कीमत 57 लाख रुपए
यह कार 2.7 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। ल्यूसिड का दावा है कि 20 मिनट की चार्जिंग में उसकी कार 300 मील यानी 482 किमी का सफर तय कर सकती है। इस कार की कीमत 57 लाख रुपए से शुरू होती है।

एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी (EPA) की रेटिंग ने ल्यूसिड की कार को इलेक्ट्रिक सेडान बाजार में सबसे लंबी रेंज वाली EV कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *