ट्रेनिंग:प्रशासन गांवों के संग अभियान का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

धौलपुर दो अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहे प्रशासन गाँव के संघ अभियान में आमजन को कैसे अधिक से अधिक लाभ पहुंचाकर लाभांवित किया जाए। सरकारी विभागों से जुड़ी उनकी समस्याओं का कैसे निपटारा किया जाये को लेकर पंचायत समिति राजाखेड़ा में आयोजित किये गये ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ।
विकास अधिकारी राकेश सिंघल की देखरेख में सम्पन्न हुए “प्रशासन गाँव के संघ अभियान” से पूर्व इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 32 ग्राम पंचायतों के पंचायती राज जन प्रतिनिधि व जनता से जुड़े 19 विभागों के कार्मिकों को दक्षता प्राप्त प्रशिक्षक प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
जिसमें ग्राम विकास अधिकारी गण, कनिष्ठ सहायक, सरपंच, वार्डपंच, स्वच्छता ग्राही, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रमोद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि इस अभियान के माध्यम से कि गांव के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ उसे प्राप्त हो तथा कैंप से पूर्व संबंधित कार्मिक अपने विभाग की पूर्व तैयारी कर पत्रावली तैयार करें जिससे अभियान में लोगों के ज्यादा से ज्यादा सरकारी कामकाजों का निदान हो।