Fri. Nov 1st, 2024

उपचुनाव:3 सरपंच व 53 वार्ड पंचों के लिए 28 को मतदान

चूरू राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिले में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव करवाए जाने के लिए 15 सितंबर को की गई घोषणा के तहत संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने बताया कि सरपंच व वार्ड पंच उप चुनाव के लिए 20 सितंबर को लोक सूचना जारी होगी।

22 सितंबर को सुबह 10 से शाम चार बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। 28 सितंबर को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान व मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी। उप सरपंच उप चुनाव के लिए 29 सितंबर को सुबह 10 बजे बैठक होगी तथा 11 बजे नाम निर्देशन पत्र/ प्रस्तावों का प्रस्तुतिकरण होगा। दोपहर 12 बजे से एक बजे तक आवश्यक होने पर मतदान व तुरन्त बाद मतगणना होगी।

लसेड़ी, रिबिया व नोरंगसर में सरपंच के लिए उपचुनाव
राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लसेड़ी, चूरू की रिबिया व सुजानगढ़ की नोरंगसर पंचायत में सरपंच पद के लिए उप चुनाव होंगे। वहीं तारानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पुनरास में उप सरपंच पद के लिए उप चुनाव होंगे। इसी प्रकार विभिन्न ग्राम पंचायतों में रिक्त 53 वार्ड पंचों के भी चुनाव होंगे।

इन ग्राम पंचायतों के रिक्त वार्ड पंचों के होंगे चुनाव
राजगढ़ पंस. : 
ढंढाल लेखू वार्ड 4, खुड्डी वार्ड 3, राघा बड़ी वार्ड 5, सूरतपुरा वार्ड 6 व ताम्बाखेड़ी वार्ड 10 में।
तारानगर : सोमसीसर वार्ड 7, कालवास वार्ड 1, रेड़ी वार्ड 1, पुनरास वार्ड 7, अलायला वार्ड 9 व सारायण वार्ड 11 में।
सरदारशहर : बुकनसर छोटा वार्ड 10, डालमाण वार्ड 9, घड़सीसर वार्ड 1, 2 व 3, शिमला वार्ड 1, बोघेरा वार्ड 9, मेलूसर वार्ड 8 व 12, मेहरी राजवियान वार्ड 5, हरियासर घड़सोतान वार्ड 6, उड़सर लोडेरा वार्ड 9, जैतासर वार्ड 5 व अजीतसर वार्ड 2 में।
रतनगढ़ : मेलूसर के वार्ड 8 व 10, भरपालसर लाडखानिया वार्ड 1, सिमसिया बीदावतान वार्ड 3, सीतसर वार्ड 6, दाउदसर वार्ड 4, भावनदेसर वार्ड 5, गोलसर वार्ड 5, बीरमसर वार्ड 4 व कुसुमदेसर वार्ड 8 में।
चूरू : घंटेल वार्ड 7, जोड़ी पट्टा सात्यूं वार्ड 7 व 9, चलकोई बणीरोतान वार्ड 6 में।
सुजानगढ़ : लोढ़सर के वार्ड 8, राजियासर मीठा वार्ड 7, गोपालपुरा वार्ड 10, हरासर वार्ड 17, भाषीणा वार्ड पांच व सात, बाघसरा आथुणा वार्ड 10, बोबासर बीदावतान वार्ड 11 में आबसर वार्ड 6 में।
बीदासर : घंटियाल बड़ी वार्ड 4, उड़वाला वार्ड 4, रेड़ा वार्ड 2, ईंयारा वार्ड 3, कातर छोटी के वार्ड 8 में पंच के लिए उपचुनाव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *