पीएचईडी ने दी बड़ी राहत:पीआरएन; पेयजल लाइन दो महीने में बिछाने की तैयारी

जयपुर पीआरएन में 2 महीने में बीसलपुर पेयजल लाइन बिछाने का काम हाेगा। हालांकि पीएचईडी काे जेडीए में डिमांड राशि जमा करवानी हाेगी, उसके बाद राेड कट की मंजूरी मिलेगी। पहले शेयर काॅस्ट से राेड कट का काम रुका था।
अब जेडीए और पीएचईडी में सहमति बन गई है। प्रोजेक्ट एक्सईएन अंजू हर्ष ने बताया जेडीए से अगले हफ्ते तक पाइप लाइन बिछाने के लिए रोड कट की मंजूरी मिल जाएगी। इससे पीआरएन में 5 अलग-अलग पेयजल प्रोजेक्ट शुरू हाे सकेंगे। इससे पहले 38 कराेड़ रुपए के राेड कट की स्वीकृति के काम पहले किए जा चुके हैं। इसके अलावा डिग्गी राेड पर बड़ी लाइन बिछाने का काम चल रहा है।