Tue. May 6th, 2025

मौसम अपडेट:आज से बदलेगा माैसम बारिश की संभावना हुई मजबूत

बीकानेर बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण प्रदेश में फिर से बारिश के आसार मजबूत हाेने लगे हैं। तीन दिन पहले तक बीकानेर में भी भारी बारिश के हालात थे लेकिन अब यहां बूंदाबांदी से लेकर मध्यम बारिश हाेने के आसार हैं। जाेधपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जरूर जारी की गई है।

साेमवार से माैसम वापस करवट लेगा। इसकी दस्तक रविवार की शाम से ही हाेने लगी। शाम काे निम्न परत के बादलाें ने आसमान काे घेरना शुरू कर दिया। माना जा रहा है कि सोमवार से बुधवार तक बारिश की संभावना मजबूत रहेगी। नागौर, जाेधपुर और चूरू में बारिश ज्यादा हाेने के आसार हैं लेकिन हवा का साथ मिला ताे बीकानेर भी तरबतर हाे सकेगा।

इस बीच रविवार को दिन में उमस बढ़ गई। उमस बढ़ने से बारिश के आसार मजबूत होते हैं। इसी वजह से रविवार को न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री व अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *