खेल समाचार:बास्केटबॉल व हैंडबॉल चयन स्पर्धा 22 से जोधपुर में होगी

राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर द्वारा संचालित जैसलमेर बास्केटबॉल एवं हैंडबॉल जूनियर बालक वर्ग अकादमी की चयन स्पर्धा राजकीय उम्मेद स्टेडियम जोधपुर में 22 व 23 सितंबर को आयोजित होगी।
जिसको लेकर जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र इंदिरा इंडोर स्टेडियम में बास्केटबॉल व हैंडबॉल खेल में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेल अकादमी में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के साथ ही तैयारी करवाई जा रही हैं। जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के प्रशिक्षक एवं जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने बताया कि जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजवीरसिंह भाटी ने जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक प्राप्त की गई उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाटी ने अपने अनुभव साझा करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि मैंने वर्ष 2014 में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के माध्यम से अपने कैरियर की शुरुआत की थी जो 2020 तक प्रशिक्षक राकेश विश्नोई द्वारा नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर 8 बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया तथा कई पदक प्राप्त किए। वहीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चयनित हुआ और 5 बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 बार बांग्लादेश व नेपाल में साउथ एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। साथ ही चाइना, थाईलैंड व मलेशिया में एशियन चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर भाटी ने खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए बेसिक फंडामेंटल का अभ्यास करवाते हुए कहा कि अकादमी के माध्यम से नियमित प्रशिक्षण व अनुशासन से खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। जिला खेल अधिकारी राकेश िवश्नोई ने बताया कि अकादमी की चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले बालक बालिका खिलाड़ी की आयु 1 जुलाई 2021 को बालक वर्ग में न्यूनतम 13 वर्ष तथा अधिकतम 16 वर्ष व बालिका वर्ग में न्यूनतम 13 वर्ष तथा अधिकतम 17 वर्ष होनी चाहिए।