Tue. May 6th, 2025

​​​​​​​एक हफ्ते से लगातार बढ़ रहा है तालाब का जलस्तर:बड़ा तालाब सिर्फ 0.95 फीट खाली तीन इंच बारिश से हो जाएगा फुल

भोपाल शहर की लाइफलाइन बड़ा तालाब फुल टैंक लेवल (1666.80 फीट) से अब सिर्फ 0.95 फीट ही खाली है। इसे फुल टैंक लेवल तक आने के लिए कैचमेंट एरिया में सिर्फ 3 इंच बारिश की जरूरत है। पिछले एक हफ्ते में हुई बारिश के कारण अभी बड़े तालाब का लेवल बढ़कर 1665.85 फीट पर पहुंच गया है। विशेषज्ञ एवं रिटायर्ड चीफ इंजीनियर एसके श्रीवास्तव के मुताबिक फुल टैंक लेवल पर इसकी क्षमता 3588 मिलियन क्यूबिक फीट (एमसीएफटी) है। पूरा भरने के लिए इसमें सिर्फ 348 एमसीएफटी पानी और चाहिए।

3 महीने में 5.95 फीट बढ़ गया लेवल… तीन महीने में तालाब के लेवल में 5.95 फीट का इजाफा हुआ। भोपाल में मानसून आने के पहले 11 जून को तालाब का लेवल 1659.90 फीट था।

  • 365 वर्ग किलोमीटर है बड़े तालाब का कैचमेंट एरिया।
  • 50-50% भोपाल और सीहोर जिले में है इसका दायरा।
  • 14 बरसाती नालों और कोलांस नदी के पानी से भरता है बड़ा तालाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *