रतलाम में रविवार को हुई भारी बारिश से जिले का औसत बारिश का आंकड़ा हुआ पार, जिले में अब तक 37 इंच बारिश
रतलाम में शनिवार रात से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। रविवार सुबह हुई भारी बारिश से जिले की बारिश का आंकड़ा औसत बारिश से एक इंच ज्यादा हो गया है। रतलाम जिले में अब तक 37 इंच बारिश दर्ज की गई है। अकेले रतलाम शहर में करीब 6 इंच बारिश दर्ज की गई है । सितंबर के महीने में फिर से सक्रिय हुए मानसून ने जिले की बारिश का आंकड़ा औसत से अधिक कर दिया है। गौरतलब है की रतलाम में रविवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश से सड़के लबालब हो गई थी और शहर के शास्त्री नगर, मोमिनपुरा, पीएनटी कॉलोनी, सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन गई थी ।
जिले में औसत बारिश का कोटा पूरा
रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र में मानसून की शुरुआत के साथ ही रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। जावरा ब्लॉक में जिले की कुल वर्षा से भी 8 इंच अधिक 43 इंच बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले के बाजना ब्लॉक में सबसे कम 28 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है। जिले के आलोट में 33 इंच, पिपलोदा में 31 इंच, ताल में 39 इंच, सैलाना में 40 इंच और रतलाम में 42 इंच कुल वर्षा अब तक सितंबर के अब तक दर्ज की गई है।
रतलाम सहित मालवा के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
सितम्बर के महीने एक के बाद एक सिस्टम एक्टिव हो रहे है। जिससे प्रदेश में 30 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मध्य प्रदेश प्रदेश के राजगढ़, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर एवं मंदसौर जिलों में भारी वर्षा की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है।