इंडियन प्रीमियर लीग में आज कोलकाता Vs बेंगलुरु:विराट एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे, टी-20 में 10 हजार रन से सिर्फ 71 रन दूर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021 फेज-2) में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। फेज-1 में RCB बेहतरीन प्रदर्शन के साथ 7 मैचों से 10 अंक हासिल कर पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रही थी। दूसरी ओर KKR की टीम फॉर्म हासिल करने के लिए स्ट्रगल करती दिखी और उसे 7 मैचों में सिर्फ 2 में जीत मिली। KKR की टीम 4 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। इस मैच में RCB के कप्तान विराट कोहली 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
200 मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बनेंगे विराट
यह मुकाबला RCB के कप्तान विराट कोहली का IPL में 200वां मैच है। विराट किसी एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। हालांकि, ओवरऑल वे इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले पांचवें खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा और सुरेश रैना IPL में 200 मैच खेल चुके हैं।
टी-20 में 10 हजार रन से 71 रन दूर विराट
विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। वे इस उपलब्धि से सिर्फ 71 रन दूर हैं। उनसे पहले इस फॉर्मेट में क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक और डेविड वॉर्नर 10 हजार रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
लॉकी फर्ग्यूसन को मिल सकती है जगह
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंजबाज पैट कमिंस ने दूसरे फेज से नाम वापस ले लिया था। उनकी गैरहाजिरी में KKR की प्लेइंग-11 में लॉकी फर्ग्यूसन को जगह मिल सकती है। तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन लोअर ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उनके अलावा कप्तान ओएन मोर्गन, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन टीम के तीन अन्य विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। टीम के पास शाकिब अल हसन के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर भी है। हालांकि, नरेन ने हाल ही में कैरेबियंस प्रीमियर लीग (CPL) में जैसा प्रदर्शन किया था उसे देखते हुए शाकिब के खेलने की उम्मीद कम लग रही है।
हसारंगा को मौका मिलना लगभग तय
RCB के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोटिल होने के कारण पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। उनके स्थान पर श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदू हसारंगा को प्लेइंग-11 में मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है। उनके अलावा एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और काइल जेमिसन टीम के तीन अन्य विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।
13वें ओवर के बाद चलता है दिनेश कार्तिक का जादू
टीम के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक KKR की टीम के काफी अहम सदस्य हैं। हालांकि, उन्हें शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए भेजना टीम के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं होता है। 2020 सीजन से अब तक कार्तिक जब भी 13वें ओवर से पहले बल्लेबाजी के लिए आए हैं उनका औसत सिर्फ 12.5 का और स्ट्राइक रेट 116 का रहा है। वहीं, 13वें ओवर के बाद बल्लेबाजी के लिए आने पर उनका औसत 104 का हो जाता है। स्ट्राइक रेट भी बढ़कर 171 का हो जाता है।
डेथ ओवर्स में आता है एबी का तूफान
एबी डिविलियर्स दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं, लेकिन 2021 सीजन के फेज-1 में उन्होंने अपने रुख में बदलाव किया था। वे शुरुआत में संभलकर खेले और डेथ ओवर्स में तूफानी बल्लेबाजी की। मिडिल ऑर्डर में उनका स्ट्राइक रेट महज 92 का रहा था। वहीं, डेथ ओवर्स में उन्होंने 243 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है। एबी फिर से इसी अप्रोच के साथ बल्लेबाजी कर सकते हैं।