Sun. May 4th, 2025

एलन मस्क की कंपनी SpaceX का मिशन ‘इंस्पिरेशन 4’ सफल, 4 आम लोगों ने अंतरिक्ष में गुजारे 3 दिन

अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क की कपंनी SpaceX का मिशन ‘Inspiration 4’ पूरा हो चुका है। कंपनी का यान 3 दिन स्पेस में गुजारने के बाद धरती पर वापस लौट चुका है। यह पहला मौका था जब आम लोग स्पेस मिशन में गए थे। हालांकि इन्हें 5 महीने की ट्रेनिंग दी गई थी, लेकिन इसके पहले इन्हें स्पेस के बारे में कोई खास जानकारी नहीं थी। इस मिशन में कुल चार लोग स्पेश में गए थे, जिन्होंने अंतरिक्ष में तीन दिन गुजारे और फिर सुरक्षित वापस लौट आए हैं। स्पेस एक्स के इस यान को धरती से ही संचालित किया गया था और यहीं से इसकी सफल लैंडिंग भी कराई गई है।

इस मिशन में शामिल सभी नागरिक आज सुबह फ्लोरिडा के पास अटलांटिक सागर में सुरक्षित उतरे और मेडिकल जांच के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। इस यात्रा के बाद स्पेस टूरिज्म की संभावनाएं बढ़ चुकी हैं और कहा जा सकता है कि इसकी शुरुआत भी हो चुकी है।

क्या था मिशन

SpaceX के इस मिशन में16 सितंबर को चार यात्री ड्रैगन कैप्सूल में बैठकर अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे। इनमें कोई भी प्रोफेशनल एस्ट्रोनॉट्स नहीं था। पहली बार पूरी तरह से नॉन-प्रोफेशनल एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष की यात्रा पर भेजा गया था। ये चारो लोग फ्लोरिडा से रवाना हुए थे और तीन दिन बाद फ्लोरिडा में ही अटलांटिक सागर में इनकी स्पेसशिप लैंड हुई। स्पेसएक्स के बोट के जरिए इन्हें बाहर लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *