Fri. Nov 22nd, 2024

गायकवाड़ ने MI के खिलाफ इनिंग्स को बताया अब तक की सर्वश्रेष्ठ, धोनी और टीम मैनेजमेंट को दिया क्रेडिट

आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के पहले मुकाबले में कल चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस 20 रनों से हरा दिया. इस मैच में पहले खेलते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पॉवरप्ले खत्म होते होते चार विकेट गंवा दिए थें. ऐसे में युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने असाधारण बल्लेबाजी और टेंपरामेंट दिखाते हुए एक छोर से टीम की कमान संभालें रखी. नाबाद 88 रनों की पारी खेलकर गायकवाड़ सीएसके की इस जीत के हीरो साबित हुए. गायकवाड़ ने इस पारी को अपने करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया है. साथ ही में उन्होंने कप्तान एमएस धोनी और टीम मैनेजमेंट के सपोर्ट को अपनी सफलता का श्रेय दिया है.

प्लेयर ऑफ द मैच’ रुतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, “जिस तरह के दबाव में हम थे उस हिसाब से ये अब तक की मेरी सबसे टॉप इनिंग हैं. शुरुआत में रन बनाने के लिए मुझे खासी मशक़्कत करनी पड़ी. 10-12 ओवरों तक मेरा लक्ष्य विकेट बचाए रखने का था. इसके बाद मेरी नजरें टीम को 120 से 130 रनों तक ले जाने की थी. मैच के अंतिम ओवरों में हमारी मेहनत रंग लाई और 140 से 150 का स्कोर पॉसिबल नजर आने लगा.”

धोनी और टीम मैनेजमेंट के सपोर्ट को दिया श्रेय 

रुतुराज गायकवाड़ ने साथ ही कहा, “ये बस पिच पर समय बिताने की बात थी. माही भाई और सीएसके मैनेजमेंट, एक बार जब ये आपका सपोर्ट करते हैं तो ये आपको पॉजिटिव बातों के अलावा कुछ भी सोचने का मौका नहीं देते हैं. श्रीलंका के दौरे और यहां आकर हमनें जो तैयारी की हैं उस से मुझे काफी मदद मिली है.

साथ ही उन्होंने कहा, “शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मूवमेंट मिल रही थी. इसलिए मैंने तय किया कि मैन स्पिनरों के खिलाफ जोखिम लुंगा और बड़े शॉट लगाने की कोशिश करूंगा. जडेजा भी मैदान पर आए ही थे इसलिए मुझे अपने चांस लेने ही थे.”

यूएई में गायकवाड़ का लगातार चौथा शतक 

सिर्फ 24 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की. यूएई में गायकवाड़ का यह लगातार चौथा अर्धशतक है. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और चार छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने ड्वेन ब्रावो के साथ भी 39 रनों की तेज तर्रार साझेदारी को अंजाम दिया. ब्रावो ने सिर्फ आठ गेंदो में तीन छ्क्कों की बदौलत 23 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *