रीट की तैयारी:शहर के 5 हिस्से में बस स्टैंड ; हर जगह मेडिकल टीम, कलेक्टर की अनुमति से ही छुट्टी मिलेगी
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 26 सितम्बर को होने वाली रीट के लिए जेडीसी व नोडल अधिकारी गौरव गोयल और कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। जेडीसी ने संबंधित अधिकारियों से प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, यातायात व कानून व्यवस्था, परीक्षार्थियों के लिए शेल्टर, पेयजल व साफ-सफाई व्यवस्था करने को कहा है।
नेहरा ने बताया कि कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम बनेगा। यह 25 से 27 सितम्बर की रात तक काम करेगा। इसके अलावा 26 सितम्बर को सभी सीएचसी/पीएचसी खुले रहेंगे। कोई भी अधिकारी/कर्मचारी कलेक्टर की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा।
26 को नेटबंदी पर फैसला आज सीएस करेंगे
592 केन्द्रों पर 2.50 लाख परीक्षार्थी रीट को आएंगे जयपुर में।
जयपुर शहर- 458 केन्द्र बनाए गए हैं।
जयपुर ग्रामीण– 134 परीक्षा केन्द्र होंगे
परीक्षार्थियों के लिए शहर को 20 क्लस्टर में विभाजित कर 5 रीट बस स्टैण्ड अजमेर रोड, टोंक रोड, सीकर रोड, दिल्ली रोड और आगरा रोड पर बनाए जाएंगे। 26 को नेटबंदी पर सीएस फैसला करेंगे।
जेसीटीएसएल ने रद्द की ड्राइवर-कंडक्टरों की छुट्टी
रीट को देखते हुए जेसीटीएसएल प्रशासन ने 28 सितंबर तक कंडक्टर और ड्राइवरों की छुट्टी रद्द कर दी है। 26 सितंबर को रीट होगी। इसमें राजधानी में 2.50 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। उधर, यूनियन का आरोप है कि छुट्टी रद्द कर दी गई, लेकिन ऑफिस में 70 ड्राइवर-कंडक्टर लगे हुए हैं। इन्हें भी रीट में व्यवस्था के तहत लगाना चाहिए।
केन्द्रों पर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस जाब्ते की भी व्यवस्था होगी।
– राहुल प्रकाश, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (द्वितीय)