आज फिर बरसात की उम्मीद:राज्य में सबसे ज्यादा गर्म बीकानेर, तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, बादलों की आवाजाही के बीच मौसम विभाग को आज बारिश की उम्मीद
पिछले चौबीस घंटे में बीकानेर राज्य में सबसे ज्यादा गर्म जिला रहा। यहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि राज्य के अन्य जिलों में इतनी गर्मी नहीं है। जैसलमेर, बाडमेर और जोधपुर में भी बीकानेर से कम गर्मी का अहसास हुआ। इस बीच मंगलवार सुबह से बादलों की आवाजाही ने बीकानेर में आज बारिश उम्मीद की जा रही है।
राज्यभर में पश्चिमी राजस्थान में ही सबसे ज्यादा गर्मी का अहसास हो रहा है। इसमें भी बीकानेर का पारा सबसे ज्यादा रहा। यहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस है तो श्रीगंगानगर में 37.2, जैसलमेर में 37.4, फलौदी में 37.2 डिग्री सेल्सियस रहा। पश्चिमी राजस्थान के ही बाडमेर में 34.1, जोधपुर में 33.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
मौसम विभाग की आज सुबह जारी भविष्यवाणी में बीकानेर के अलावा जोधपुर, जैसलमेर, जयपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा सहित अनेक क्षेत्रों में बारिश की उम्मीद की जा रही है। बीकानेर में सुबह से ही बादलों की आवाजाही है। बादल सोमवार को भी थे लेकिन बरसे नहीं। दोपहर होते होते बीकानेर में तापमान फिर से बढ़ने लगा है और धूप तल्खी दिखाने लगी है। बादलों का जमावड़ा भी पहले की तुलना में अब कम हो गया है। मौसम विभाग की सुबह की भविष्यवाणी एक बार फिर गलत साबित हो सकती है, जबकि ग्यारह बजे जारी दूसरी भविष्यवाणी में भी मौसम विभाग को बीकानेर में बारिश की उम्मीद बनी हुई है। शहरी क्षेत्र के बजाय ग्रामीण क्षेत्र में अगर बारिश होती है तो किसानों के लिए लाभदायी साबित हो सकती है।