Wed. Apr 30th, 2025

दौर के वेंकटेश अय्यर के चौके से जीता कोलकाता नाइटराइडर्स

 इंदौर । कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत में अहम योगदान इंदौर के वेंकटेश अय्यर (नाबाद 41 रन, 27 गेंद) का रहा। उनकी बल्लेबाजी की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को नौ विकेट से हराया। वेंकटेश पारी की शुरुआत करने उतरे और विजयी चौका भी उनके ही बल्ले से निकला। शहर के एमवायसीसी क्लब से खेलने वाले बायें हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश दायें हाथ के तेज गेंदबाज भी हैं। हालांकि उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। करियर की शुरुआत में वे खनूजा क्लब से खेला करते थे। उनकी मां शहर के निजी अस्पताल में हेड नर्स हैं, जबकि पिता एक निजी कंपनी से सेवानिवृत्त हुए हैं। वेंकटेशन के आइपीएल में डेब्यू को देख उनके माता-पिता और परिवार के लोगों ने खुशी मनाई और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। यह आइपीएल में उनका पहला ही मैच था। मैंच के दौरान वेंकटेश ने काइल जेमिसन और मोहम्मद सिराज जैसे बड़े गेंदबाजों का डटकर सामना किया। इनकी गेंदों पर उन्होंने जमकर शाट भी लगाए।

विराट से सीखा पुल शाट का तरीका, वीडियो हो रहा वायरल

मैंच के बाद विराट कोहली और वेंकटेश अय्यर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल वेंकटेश विराट कोहली से क्रिकेट के कुछ शाट्स सीखने पहुंचे। इस दौरान विराट ने उन्हें पुल शाट खेलना सिखाया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर अकांउट पर शेयर किया है। सभी लोग इसे सबसे अच्छा डेब्यू बता रहे हैं। इंदौर के खिलाड़ी के धमाकेदार परफारमेंस को देख शहर के क्रिकेट प्रेमी भी काफी उत्साहित नजर आए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *