Sat. Nov 23rd, 2024

जवाई बांध का गेज पहुंचा 16 फीट:सेंदड़ा में जमकर बरसे बदरा, पिछले 24 घंटे में बाली में 19, जैतारण में 18 mm बरसात

पाली जिले में अब भी मानसून छाया हुआ सा हैं। मंगलवार सुबह मगरा क्षेत्र के सेंदड़ा व आस-पास के कई गांवों में जमकर बरसात हुई। सेंदड़ा में सड़कों पर पानी का रैला निकल पड़ा। अंडरब्रिज पानी से भर गया। पाली शहर, देसूरी, सादड़ी, सुमेरपुर, बाली में भी मंगलवार सुबह बादल छाए रहे। रास में हल्की बूंदाबांदी हुई। सिंचाई विभाग की जेईएन भानूप्रिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों में बाली तहसील क्षेत्र में 19 mm व जैतारण क्षेत्र में 18 mm बरसात दर्ज की गई। पाली-सोजत में बरसात निल रही। जिले के सबसे बड़े पेयजल स्त्रोत जवाई बांध का गेज मंगलवार सुबह 8 बजे तक 16 फीट (1019 mcft) तथा सेई बांध गेज 2.80 मीटर (437.34 mcft) तक पानी पहुंच गया।

 

सबलपुरा के निकट रेलवे समपार फाटक पर भरा बरसाती पानी। जिससे वाहन चालकों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं।
सबलपुरा के निकट रेलवे समपार फाटक पर भरा बरसाती पानी। जिससे वाहन चालकों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं।
रास में हो रही हल्की बूंदाबांदी।
रास में हो रही हल्की बूंदाबांदी।

किस तहसील क्षेत्र में कितनी हुई बरसात
बाली – 19 mm
जैतारण -18 mm

सुमेरपुर – 04 mm रानी – 03 mm देसूरी – 02 mm

बांधों पर बरसात की स्थिति
फूटिया – 15 mm
दांतीवाड़ा – 13 mm
कोट – 12 mm
सादड़ी – 09 mm
गिरी नानदा – 08 mm
काना – 06 mm
(सोमवार सुबह 8 से मंगलवार सुबह 8 बजे तक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *