Mon. May 5th, 2025

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया, कप्तान मिताली के नाम हुए ये खास रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया को पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के हाथों नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पिछड़ गई है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 225 रन बनाये. कप्तान मिताली राज ने सबसे ज्यादा 61 रन का योगदान दिया. अपनी इस पारी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. मिताली ने अपने करियर में 20 हजार रन पूरे किए और इसके अलावा वनडे में लगातार पांच अर्धशतक लगाने का कारनामा भी अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारत के दोनों ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे और छठें ओवर तक 38 के स्कोर पर आते आते दोनों ही बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए याशिका भाटिया (35 रन) और कप्तान मिताली राज के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई. अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 29 गेंदों में नाबाद 32 रन और झूलन गोस्वामी ने 24 गेंदों में 20 रन बनाकर टीम को आठ विकेट पर 225 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
डार्सी ब्राउन को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार 
ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन ने 33 रन देकर चार विकेट लिये. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जबकि सोफी मोलिनेक्स और हन्नाह डार्लिंगटन ने दो-दो विकेट लिये.
ऑस्ट्रेलिया ने 41 ओवर में एक विकेट पर 227 रन बनाकर आसान इस मैच में आसान जीत दर्ज की. उसकी तरफ से राचेल हेन्स ने नाबाद 93, एलिसा हीली ने 77 और कप्तान मेग लैनिंग ने नाबाद 53 रन बनाये. दोनों ही टीमों के बीच दूसरा वनडे 24 सितंबर को खेला जाएगा.
मिताली राज के नाम दर्ज हुए ये दो रिकॉर्ड
अपने करियर के इस 218वें मैच में टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने 107 गेंद पर तीन चौके की मदद से 61 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही मिताली राज ने वनडे में लगातार पांच अर्धशतक लगाने का कारनामा भी अपने नाम किया. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में नाबाद 75, 59 और 72 रन बनाए थे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए एक मैच में नाबाद 79 रनों की पारी खेली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *