Sat. Nov 23rd, 2024

जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स के बीच करार:जी एंटरटेनमेंट का सोनी पिक्चर्स के साथ होगा मर्जर, बोर्ड ने दी मंजूरी; पुनीत गोयनका कंपनी के MD और CEO बने रहेंगे

जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच विलय को मंजूरी मिल गई है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ZEEL और SPNI (सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) के बीच करार को मंजूरी दे दी है। बोर्ड का मानना है कि यह विलय शेयर धारकों और हितधारकों दोनों के लिए अच्छा साबित होगा। इस डील का असर जी एंटरटेनमेंट के शेयर पर दिख रहा है। कंपनी का शेयर में NSE पर 20% से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है।

मर्जर के बाद जी एंटरटेनमेंट के शेयर होल्डर्स की 47.07% हिस्सेदारी होगी
इस करार के तहत कंपनी और सोनी इंडिया का मर्जर होगा। सोनी इंडिया के प्रमोटर भी मर्जर के लिए हुए करार के तहत कंपनी में ग्रोथ कैपिटल डालेंगे। मर्जर के बाद बनी कंपनी में जी एंटरटेनमेंट के शेयर होल्डर्स की हिस्सेदारी 47.07% होगी। जबकि मर्ज हुई कंपनी में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क की हिस्सेदारी 52.93% होगी।

पुनीत गोयनका कंपनी के MD और CEO बने रहेंगे
कंपनी ने ये भी बताया है कि पुनीत गोयनका अगले 5 साल के लिए मर्जर के बाद कंपनी के MD और CEO होंगे। सोनी ग्रुप को मर्ज हुई कंपनी में मेजोरिटी डायरेक्टर नॉमिनेट करने का अधिकार होगा।

सोनी पिक्चर्स 11,605 करोड़ रुपए का निवेश करेगी
जानकारी के अनुसार, इस विलय के बाद सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट 157.5 करोड़ डॉलर (करीब 11,605 करोड़ रुपए) का निवेश करने जा रहा है। विलय के बाद सोनी एंटरटेनमेंट मेजॉरिटी शेयरहोल्डर होगी। दोनों पक्षों के बीच नॉन बाइंडिंग टर्मशीट साइन की गई है और 90 दिन के भीतर दोनों पक्ष ड्यू डिलिजेंस का काम करेंगे। खास बात ये है कि इस विलय के बाद भी कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होगी और दोनों पक्षों के बीच में नॉन कंपीट एग्रीमेंट भी साइन होगा।

ZEEL और सोनी पिक्चर्स करार
इस मर्जर के लिए हुए करार के तहत जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स दोनों अपने-अपने लाइनर नेटवर्क, डिजिटल असेट, प्रोडक्शन कारोबार और प्रोग्राम लाइब्रेरी को एक साथ मिला देंगे। मर्जर के लिए हुए इस करार में यह प्रावधान भी है कि प्रमोटर्स फैमिली को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 4% से बढ़ाकर 20% तक करने की पूरी स्वतंत्रता होगी।

मर्जर से दोनों कंपनियों को फायदा होगा: आर गोपालन
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के चेयरमैन आर गोपालन ने कहा है कि जी के कारोबार में लगातार ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी के बोर्ड को पक्का विश्वास है कि इस मर्जर से जी को और फायदा होगा। दोनों कंपनियों के एक साथ आने से कंपनी को एक नई ऊर्जा मिलेगी। इससे कंपनी के शेयर होल्डर्स को भी बड़ा फायदा मिलेगा।

कितनी बड़ी ZEEL-सोनी की डील?
इस डील से दोनों कंपनियों को फायदा होगा। ZEEL को ग्रोथ कैपिटल मिलेगा। दोनों कंपनियां एक-दूसरे के कंटेंट और डिजिटल प्लेटफॉर्म का एक्सेस कर सकेंगी। इसके साथ ही सोनी को भारत में उपस्थिति बढ़ाने का मौका मिलेगा। ZEEL के जरिए सोनी को दुनियाभर में 130 करोड़ लोगों की व्यूअरशिप मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *