Tue. Apr 29th, 2025

विराट कोहलीi के खेल में कप्तानी छोड़ने के बाद नहीं होगा बदलाव, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने किया दावा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. विराट कोहली ने इस साल वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का एलान किया है. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का मानना है इस फैसले के बाद भी विराट कोहली के खेल में कोई बदलाव नहीं आएगा और वह उसी ऊर्जा और तीव्रता के साथ खेलेंगे.

अगरकर ने इस बात के लिए कोहली के कप्तान बनने से पहले का उदाहरण दिया. अगरकर ने कहा, “मुझे लगता है कि हमने उनके पूरे करियर में एक चीज देखी है, यहां तक कि जब वह कप्तान नहीं थे और जब महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलते थे, तब भी ऊर्जा और जुनून वैसा ही लगता था. मैं इसे बदलने की कल्पना नहीं कर सकता.

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा कि बायो-बबल में लंबे समय तक रहने के साथ-साथ कार्यभार को देखते हुए आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली राहत महसूस करेंगे. पार्थिव पटेल का मानना है कि विराट कोहली इस समय बेहद भावुक दिख रहे हैं.

आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ेंगे 

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, “मुझे लगता है कि वह खुश से ज्यादा भावुक दिख रहे थे. मुझे लगता है कि जब आप इतने सालों तक एक फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे होते हैं तो आपको वो भावनात्मक जुड़ाव मिलता है जो आरसीबी में था. मुझे लगता है कि आरसीबी ने वास्तव में 2008 में कोहली की प्रतिभा को पहचाना और फिर उन पर बहुत भरोसा दिखाया क्योंकि अगर आप उनकी और आरसीबी की यात्रा को देखें, तो यह एक रोलरकोस्टर रहा है.”

बता दें कि कोहली ने आईपीएल से भी कप्तानी छोड़ने का एलान किया है. विराट कोहली ने साफ किया है कि इस सीजन के बाद वह आरसीबी की कमान नहीं संभालेंगे. विराट कोहली हालांकि अगले सीजन में भी आरसीबी की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *