Tue. Apr 29th, 2025

उज्जैन का मौसम बदला:छाया कोहरा, अब तेज बारिश की उम्मीद कम, तापमान बढ़ा

उज्जैन में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। अल सुबह छाया कोहरा सुबह 9 बजे तक बना रहा। इस वजह से मौसम विभाग का मानना है कि अब तेज बारिश की उम्मीद कम है। कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे जिस वजह से मामूली बारिश होती रहेगी। अब तक उज्जैन में 27 इंच बारिश हुई है। जिले में सबसे ज्यादा 46 इंच बारिश झारड़ा तहसील में हुई।

उज्जैन के गंभीर बांध में लगातार पानी की आवक बढ़ती जा रही है। गुरुवार सुबह 8 बजे तक गंभीर बांध में 1800 एमसीएफटी पानी आ गया। बांध को लबालब होने में केवल 450 एमसीएफटी पानी और आ सकता है। बांध प्रभारी अशोक शुक्ला ने बताया कि पानी की आवक जारी है। इंदौर के यशवंत सागर में चारों ओर से पानी आ रहा है, इस वजह से वहां के गेट खोले जा रहे हें। इसी तरह गंभीर में भी आसपास के इलाकों से कैचमेंट एरिया में पानी आ रहा है।

ये है तहसीलों की स्थिति : उज्जैन तहसील में सबसे कम 28 इंच बारिश

घट्टिया – 41.3 इंच (1050 मिमी)
खाचरौद – 38.5 इंच (980 मिमी)
नागदा – 40.5 इंच (1031 मिमी)
बड़नगर – 36.8 इंच (936 मिमी)
महिदपुर – 40.1 इंच (1021 मिमी)
तराना – 29.9 इंच (761 मिमी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *