आवेदन आमंत्रित:औद्योगिक भूखंडाें के ई-नीलामी से आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित
शाजापुर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मप्र शासन द्वारा जिला शाजापुर के औद्योगिक क्षेत्र, सतेंडी तहसील शुजालपुर में आवंटन हेतु उपलब्ध औद्योगिक भूखंडाें को ई-नीलामी के माध्यम से आवंटित किया जाना है। इसकी प्रक्रिया 1 अक्टूबर से https://mptenders.gov.in पोर्टल पर प्रारंभ होगी। ई-निविदा क्रय करने सुबह 11 बजे से शुरू होकर 30 अक्टूबर शाम 5 बजे तक होगी।
प्रत्येक भूखंड के लिए आवेदन शुल्क 5000 रुपए होगा एवं जीएसटी राशि पृथक से देय होगी। नियम, प्रक्रिया एवं भूखंडाें की जानकारी विभाग की वेबसाइट https://mpmsme.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र शाजापुर से संपर्क कर सकते हैं।