Sun. Nov 24th, 2024

बीसलपुर बांध में 48 घंटे में आया 33 Cm पानी:पिछले 2 दिन में जलस्तर बढ़कर 311.38 आरएल मीटर पहुंचा, केचमेंट एरिया के 2 बांधों के गेट खुलने से बढ़ा पानी

टोंक बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में पिछले 2-3 दिन से हो रही तेज बारिश से बांध में पानी की आवक पहले के मुकाबले अधिक बनी हुई है। बांध में 48 घंटे (दो दिन) में बांध में पानी की आवक 33 Cm हुई है। इसी के साथ गुरुवार सुबह 8 बजे तक बांध का जलस्तर बढ़कर 311.38 आरएल मीटर हो गया है। मंगलवार सुबह 8 बजे तक बांध का जलस्तर 311.05 आरएल मीटर था। अभी बांध में करीब 40 फीसदी पानी भर चुका है।

टोंक जिले सहित जयपुर व अजमेर जिले की लाइफ लाइन कहे जाने वाला बीसलपुर बांध इन तीनों जिलों की करीब 50 लाख आबादी की सालभर प्यास बुझाता है। लेकिन इस साल बांध ही पानी को तरस गया। बारिश का अंतिम दौर चल रहा है और अभी तक भी यह बांध 50 फीसदी नहीं भरा है। पिछले 2-3 दिन से इसके केचमेंट एरिया में हो रही तेज बारिश से एक बार फिर लोगों में नई उम्मीद जगी है। दो दिन में ही इस बांध में 33 Cm पानी की आवक हुई है, जो करीब एक फीट से अधिक है। यह इन तीनों जिलों के लोगों के लिए काफी राहत भरी खबर है। इन तीनों जिलों में पेयजल सप्लाई के लिए बांध का जलस्तर 313 आरएल मीटर तक होना जरूरी है। यानी कि बांध का करीब 45 फीसदी भरा होना जरूरी है और अभी 40 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

12 घंटे में ही आया 13 सेमी पानी

बीसलपुर बांध परियोजना के एक्सईएन मनीष बंसल ने बताया कि बुधवार रात 8 बजे तक बीसलपुर बांध का जलस्तर 311.25 Cm था। गुरुवार सुबह 8 बजे तक यह बढ़कर 311.38 Cm हो गया है। अभी त्रिवेणी का गेज 4.60 मीटर चल रहा है। इससे पानी की आवक बनी हुई है।

जैतपुर व गंभीरी बांध के गेट खुलने से बढ़ा पानी

बीसलपुर बांध परियोजना के एक्सईएन मनीष बंसल ने बताया कुछ दिन से बीसलपुर बांध के कैचमेंट वाले जिले भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में तेज बारिश हुई है। इससे भीलवाड़ा स्थित जेतपुर बांध व भीलवाड़ा जिले में स्थित गंभीरी बांध के गेट अधिक पानी आने से खोले गए हैं। उससे दो-तीन दिन से बीसलपुर बांध में पानी की आवक पहले के मुकाबले अधिक बनी हुई है।

जिले में हुई 3MM से अधिक बारिश

बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभारी शिवांगी गोयल ने बताया कि जिले में बीते 24 घंटे में 3MM से अधिक बारिश हुई है। इसी के साथ इस सीजन में अब तक औसत वर्षा से 7MM अधिक बारिश हो गई है। जिले में अब तक 655 MM से अधिक बारिश हो चुकी है। जिले की कुल औसत बारिश 610 MM से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed