आईटीसी सेवलॉन ने शीघ्र और लंबे समय तक असरदार रहने वाला अपना एडवांस्ड सेवलॉन हेक्सा हैंड सैनिटाइजर पेश किया
नई दिल्ली, 10 अप्रैल, 2020। कोविड. 19 के लगातार बढ़ते मामलों ने हाथों की साफ सफाई को पहले से ज्यादा महत्वपूर्ण बना दिया है। उपभोक्ताओं और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े प्रोफेशनल्स के बीच हैंड सैनिटाइजर और हैं डवॉश की मांग में जबर्दस्त उछाल आया है। आईटीसी का मूल मंत्र रहा है, राष्ट्र पहले और अपने इस सिद्धांत पर चलते हुए आईटीसी सेवलॉन ने सैनिटाइजर उत्पादन में तेजी लाने के लिए अपने एक अत्याधुनिक परफ्यूम प्लांट को सैनिटाइजर उत्पादन प्लांट में बदलने समेत कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण कदम है, नवोन्मेषण को गति देना जिससे एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल सुरक्षा दी जा सके।
आईटीसी सेवालॅन ने सेवलॉन हेक्सा हैंड सैनिटाइजिंग लिक्विड पेश करने की घोषणा की है। यह उत्पाद शीघ्र और लंबे समय तक असरकारक रहता है। सेवलॉन हेक्सा 99.99 फीसदी बैक्टीरिया और फंगस से सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही कई तरह के प्रत्यक्ष और परोक्ष वायरस से भी सुरक्षा प्रदान करने में मदद करता है। इससे आम नागरिकों और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े प्रोफेशनल्स को भी वायरस से बचाव में मदद मिलेगी।
आईटीसी लिमिटेड में पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बिजनेस डिविजन के चीफ एक्जीक्यूटिव समीर सत्पथी ने कहा, इस अभूतपूर्व संकट के दौर में निश्चित रूप से हाथों की साफसफाई का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है। हमें सेवलॉन हेक्सा बाजार में उतार ने पर गर्व है एक ऐसा उत्पाद जो शीघ्र और लंबे समय तक असरकारक हैंड सैनिटाइजर है। हमारा एडवांस्ड हैंड सैनिटाइजर सबसे शीघ्र बाजार में उतारे जाने वाले उत्पादों में से एक है, जो रिकॉर्ड समय में परिणाम देता है। सेवलॉन हेक्सा को कोविड. 19 के इस चुनौती पूर्ण दौर में देश की भरोसे मंद, प्रभावी और सुरक्षात्मक स्वच्छता जरूरतों की महत्वपूर्ण और तत्काल पूर्ति के लिए तैयार किया गया है।
सेवलॉन हेक्सा हैंड सैनिटाइजर लिक्विड 250 रुपये में 500 मिली पंप पैक में उपलब्ध है, वहीं 500 मिली रीफिल पैक की कीमत 240 रुपये है। इसे पूरे देश में उपलब्ध कराया जा रहा है