Fri. Nov 15th, 2024

ऑडी की नई इलेक्ट्रिक कार:ई-टॉर्न सीरीज की दो पावरफुल कार लॉन्च, 3.3 सेकेंड में पकड़ेगी 0 से 100 km/h की रफ्तार; सिंगल चार्ज पर 487km की रेंज देगी

ऑडी ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक ई-टॉर्न GT और RS ई-टॉर्न GT कार लॉन्च कर दी हैं। ई-टॉर्न GT की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.80 करोड़ रुपए और RS ई-टॉर्न GT की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.05 करोड़ रुपए है। ऑडी ई-टॉर्न GT को इस साल फरवरी में पेश किया गया था। भारत के बाहर इसका सीधा मुकाबला टेस्ला मॉडल S प्लेड और पोर्शे टेकन से होगा। RS वर्जन 0 से 100 km/h की स्पीड महज 3.3 सेकेंड में पकड़ लेती है।

ऑडी ई-टॉर्न GT और RS ई-टॉर्न GT कापावर
ई-टॉर्न GT की मोटर 470 hp का पावर और 630 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं, इसमें एडिशनल 522 hp का पावर और 10 Nm का ओवरबूस्ट मोड दिया है। इसी तरह, RS ई-टॉर्न GT की मोटर 590 hp का पावर और 830 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें एडिशनल 637 hp का पावर मोड दिया है।

करीब 2,300 किलोग्राम वजन के बाद भी ई-टॉर्न GT ईवी 0 से 100 km/h की रफ्तार 4.1 सेकेंड में और RS वर्जन इतनी रफ्तार 3.3 सेकेंड में पकड़ लेती है। ई-टॉर्न GT में 20-इंच अलॉय और RS वर्जन में 21-इंच व्हील दिए हैं।

ऑडी ई-टॉर्न GT और RS ई-टॉर्न GT की बैटरी
ई-टॉर्न GT में 93kWh बैटरी पैक दिया है। इसमें 800 वोल्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ऑडी ने अपनी दावे में यह सुनिश्चित किया है कि इस कार को तेजी से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक, 5 मिनट की फास्ट चार्जिंग में ये 100 km की रेंज देती है। हालांकि, नॉर्मल चार्जर से इसे पूरी रात चार्ज करने की जरूरत होगी। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर ये कार 487 km की रेंज देती है।

ऑडी ई-टॉर्न GT और RS ई-टॉर्न GT का केबिन
ई-ट्रॉन का केबिन उतना ही प्लश और फ्यूचरिस्टिक है जितना कि एक नई जनरेशन को ऑडी कार से उम्मीद की जा सकती है। इसके 12.3-इंच ऑडी वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को 10.1-इंच की टचस्क्रीन के साथ जोड़ा गया है। यह इंफोटेनमेंट की जरूरतों के साथ-साथ नेविगेशन में मदद करता है, जिसमें निकटतम चार्जिंग स्टेशन की सर्चिंग भी शामिल है।

ऑडी ई-टॉर्न GT और RS ई-टॉर्न GT का मुकाबला

वैसे तो इन दोनों मॉडल से डायरेक्ट मुकाबला किसी का नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मर्सिडीज EQC और जगुआर आई-पेस से इसे टक्कर मिल सकती है। भारत में मर्सिडीज EQC की एक्स-शोरूम कीमत 1.07 करोड़ रुपए और जगुआर आई-पेस की एक्स-शोरूम कीमत 1.06 करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *