वेदर अपडेट:शहर में दिन सूखा बीता, कुशलगढ़ में ढाई इंच बारिश
बांसवाड़ा माही बांध के आठ गेट बुधवार को दिन में खुले रहे। वहीं इस दौरान माही बांध में पानी की आवक 689.60 क्यूमेक की दर से बनी रही और इतनी ही मात्रा में माही बांध से पानी छाेड़ा गया। इस दाैरान एराव नदी में पानी की आवक 74 क्यूमेक की दर से बनी रही और बाजना में माही नदी के पानी की आवक 480 क्यूमेक की दर से जारी रही।
इधर दिन में कुशलगढ़ में 20 एमएम बारिश दर्ज की गई। बुधवार को माही बांध का जलस्तर 281.30 मीटर मेंटेन किया गया और बांध में 75.827 टीएमसी पानी भरा हुआ था। जिले में हेराे डेम, नवाखेड़ा जलाशय, फुटन लाशय ओवर फ्लो हो चुके हैं।
वहीं बुधवार सुबह 8 बजे तक समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान बांसवाड़ा में 4 एमएम, केसरपुरा 3, दानपुर 3, घाटाेल 13, भूंगड़ा 14, जगपुरा 36, लाेहारिया 17, शेरगढ़ 40, सल्लाेपाट 41, कुशलगढ़ 64, सज्जनगढ़ में 20 एमएम मिला कर बारिश का कुल औसत 18.21 एमएम रहा। वहीं एक जून से लेकर 22 सितंबर तक हुई बारिश का कुल औसत 755.07 एमएम रहा है।