60 हजार अंक के करीब सेंसेक्स, निवेशकों को एक दिन में 3 लाख करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली । भारतीय शेयर बाजार के 30 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स अब किसी भी वक्त 60 हजार अंक के स्तर को पार कर सकता है। दरअसल, सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स ने 59 हजार 850 अंक के स्तर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। इस वजह से बीएसई में सूचीबद्ध शेयरों का मार्केट कैपिटल 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। ये रकम निवेशकों के मुनाफे के तौर पर बढ़ा है। फिलहाल, बीएसई का मार्केट कैपिटल 2 करोड़ 61 लाख 85 हजार रुपए है। ग्रोथ की बात करें तो एक दिन पहले के मुकाबले सेंसेक्स 925 अंक या 1.57 फीसदी बढ़ा है। निफ्टी ने भी 1 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 17,800 के स्तर को पार कर लिया।
सिर्फ 9 महीने में करीब 10 हजार अंक: आपको बता दें कि 21 जनवरी 2021 को सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान पहली बार 50,000 अंक का आंकड़ा पार किया। इसके बाद 13 अगस्त 2021 को सेंसेक्स पहली बार 55,000 अंक के पार जाने के बाद इस स्तर पर बंद हुआ। अब सेंसेक्स 60 हजार अंक के करीब है। कहने का मतलब है कि सिर्फ 9 महीने के भीतर सेंसेक्स करीब 10 हजार अंक मजबूत हुआ है।
आपको बता दें कि अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व के नतीजों के बाद ये बढ़त देखने को मिली है। दरअसल, अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों को स्थिर रखा है लेकिन आगे कटौती के संकेत दिए हैं। बैंक ने बताया कि कोरोना के बाद से अमेरिका की इकोनॉमी रिकवर कर रही है। इस वजह से अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज डाउ जोंस और स्टैंडर्ड एंड पुअर्स में भी जबरदस्त तेजी आई थी।