Fri. Nov 1st, 2024

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने स्टॉपेज के बाद ट्रेन को तिरूपति के लिए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, बोले-जल्द ही वंदे भारत ट्रेन भी चलेगी, धार्मिक भावनाओं को नई ऊंचाई मिलेगी

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को आन्ध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का स्टॉपेज मिला है। तिरूपति से चलकर सुबह 9.56 बजे ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर पहुंची। इस अवसर पर ट्रेन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। साथ ही 2 मिनट बाद इस ट्रेन को केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर तिरूपति के लिए रवाना किया। अब ग्वालियर के लोगों को लिए तिरूपति जाने के लिए एक सीधी ट्रेन हो गई है। आंध्र प्रदेश सम्पर्क क्रांति को हरी झंडी दिखाने के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि यह तो शुरूआत है। अभी जल्द ही वंदे भारत ट्रेन ग्वालियर से चलेगी। ऐसी 75 ट्रेन पूरे देश में चलेंगी। इनमें ग्वालियर भी शामिल है। इससे ग्वालियर के धार्मिक भावनाओं को नई ऊंचाई मिलेगी। इस अवसर पर उनके साथ रेलवे के प्रभारी DRM संदीप माथुर, सांसद विवेक शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, BJP शहर जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी भी मौजूद रही हैं।

ट्रेन के आने पहले ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर घूमते सिंधिया

ग्वालियर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। तिरूपति दर्शन करने जाने वालांे को अब एक सीधी ट्रेन मिल गई है। आंध्र प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस का स्टॉपरेज से शुक्रवार से ग्वालियर हो गया है। इस अवसर पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जो केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ है। शुक्रवार सुबह 9.56 बजे जैसे ही आंध्र प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस (तिरूपति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस) ग्वालियर पहुंची बैंड बाजों से उसका स्वागत किया गया। ट्रेन के ऊपर लोगों ने फूल बरसाए। 2 मिनट तक ट्रेन ग्वालियर रूकी और इसके बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्रेन को तिरूपति के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस ट्रेन के मिलने के बाद तिरूपति जाने वाले लोगों को सीधे एक ट्रेन मिल गई है। यह सुपर फास्ट ट्रेन है इससे समय भी बचेगा।

आन्ध्र प्रदेश संपर्क क्रांति ग्वालियर स्टेशन पर आते हुए

जल्द ही वंदे भारत ट्रेन, रेल मंत्री ने वादा किया है: सिंधिया
– रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा है कि जल्द ही ग्वालियर स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज भी मिलेगा। लाल किले से प्रधानमंत्री जी ने घोषणा की थी कि अमृत योजना के तहत इस तरह की ट्रेन चलेंगी। उसमें ग्वालियर भी शामिल है। इसके अलावा सिंधिया ने कहा कि अंचल मंे अन्य स्टॉपेज भी आज हुए हैं। आंध्र प्रदेश सम्पर्क क्रांति के स्टॉपेज से धार्मिक भावनाओं को एक नई ऊंचाई मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन जल्द ही एक नए स्वरूप में दिखेगा। नई और इतिहासिक बिल्डिंग के लिए जल्द टेंडर होने वाले हैं। 250 करोड़ रुपए से बनने वाला यह स्टेशन भवन देखते ही बनेगा।
दोपहर 2.30 बजे सिंधिया दिल्ली के लिए होंगे रवाना
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सुबह पत्रकार कॉलोनी विनयनगर में मिस अपूर्वा शर्मा वर्ल्ड इंडिया 2021 के पुरस्कार से सम्मानित के निवास पर जाकर भेंट करेंगे। इसके बाद आनंद नगर निवासी मिस प्राची टोकयो पैरालंपिक में भाग लेने वाली खिलाड़ी से मिलेंगे। इसके बाद 11.15 बजे बसंत विहार में मिस पूर्वा धौलाखंडी रूबरू फैंस ऑफ ब्यूटी इंटरनेशनल इंडिया 2021 की प्रतियोगिता में सम्मान पाने वाली महिलाओं से मिलेंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया गांधी रोड़ पर स्व. एएच कुर्रेशी के निवास पर पहुँचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त करेंगे। दोपहर 12.05 बजे श्याम वाटिका में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 2 बजे जयविलास पैलेस जाएंगे और 2.30 बजे ग्वालियर से सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *