सरपंच व उपसरपंच के लिए उपचुनाव 28 और 29 काे:सुबह 8 बजे शुरू होगा मतदान, 28 काे सरपंच, 29 काे उपसरपंच के चुनाव
अजमेर जिले की जवाजा, भिनाय, सरवाड़, केकड़ी, अजमेर ग्रामीण, सावर, किशनगढ़, श्रीनगर व मसूदा ग्राम पंचायताें के लिए हाेने वाले सरपंच व उपसरपंच के चुनावाें की तिथियां घाेषित हाे गई। दाे दिन पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदाें के लिए चुनाव हाेंगे। सरपंच एवं वार्ड पंच के पदों के लिए उपचुनाव 28 सितंबर को तथा उपसरपंच के लिए उपचुनाव 29 सितंबर को होंगे।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत काबरा में सरपंच तथा पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत देवमगरी, जवाजा की रूपनगर एवं राजियावास में उपसरपंच पद के लिए उपचुनाव होंगे। पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत देवास के वार्ड संख्या 7, नाडी के वार्ड संख्या 9, शेरगढ़ के वार्ड संख्या 4, नंदवाडा के वार्ड संख्या 5, खरवा के वार्ड संख्या 11, जीवाणा के वार्ड संख्या 3 तथा देवमगरी के वार्ड संख्या 6 के वार्ड पंच के लिए उपचुनाव होंगे।
पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत राममालिया के वार्ड 5, कराटी के वार्ड 15, केरोट के वार्ड 5, छछूंदरा के वार्ड 4 तथा बड़ली के वार्ड संख्या एक, पंचायत समिति सरवाड़ की ग्राम पंचायत सदापुर के वार्ड 7, टांटोटी के वार्ड 7, सराना के वार्ड 10 एवं बिड़ला के वार्ड 6 पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पंचायत भीमड़ावास के वार्ड 2, सरसड़ी के वार्ड 7, बघेरा के वार्ड 4 एवं देवगांव के वार्ड 4, पंचायत समिति सावर की ग्राम पंचायत चितिवास के वार्ड 5 तथा पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायत कानस के वार्ड 4, तबीजी के वार्ड 7, गोडियावास के वार्ड 7, गगवाना के वार्ड 11 एवं सराधना के वार्ड 14 में भी उपचुनाव होंगे।
पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत केसरपुरा मेवाड़िया के वार्ड 8, 9, 10 और 11, मकरेड़ा के वार्ड 2, लीडी के वार्ड 5 एवं लामाना के वार्ड 7, पंचायत समिति जवाजा के ग्राम पंचायत काबरा के वार्ड 3, सातुखेड़ा के वार्ड 4, देवाता के वार्ड 7, रूपनगर के वार्ड 7, तारागढ़ के वार्ड 6, सरमालिया के वार्ड 5 एवं राजियावास के वार्ड 5, पंचायत समिति अंराई की ग्राम पंचायत झीरोता के वार्ड 4, आकोदिया वार्ड 2 एवं देवपुरी के वार्ड 9, पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत डीडवाडा के वार्ड 3, खातौली के वार्ड 2, नोसल के वार्ड 4 एवं तिलोनिया के वार्ड 3 एवं पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत श्रीनगर के वार्ड 7 में भी उपचुनाव घोषित किए गए हैं।
उपचुनाव के दिन रहेगा सवैतनिक अवकाश : जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर हो रहे उपचुनाव के मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश रहेगा।