एडीएम को सौंपा ज्ञापन:राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

करौली राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी वर्ग की 30 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।ज्ञापन में मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी से तहसीलदार के पद पर पदोन्नति के प्रावधानों को यथावत रखते हुए पदोन्नति के पदों में बढ़ोत्तरी करने, सचिवालय के समान वेतन एवं पदोन्नति, उपखंड एवं तहसील स्तर पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों के पदों का सृजन करने, तहसीलदार के रिक्त पदों को कार्यभार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों को दिए जाने, निजी सहायक भर्ती में कोटा निवारण करने, राजस्व विभाग में मंत्रालयिक कर्मचारियों की भर्ती योग्यता बढ़ाई जाने, सहायक कर्मचारी एवं तामील कुनिन्दा की नई भर्ती करने, भर्ती कोटा निर्धारण करने, विभागीय परीक्षाओं का आयोजन करने, आकस्मिक भत्ता, अतिरिक्त कार्य भत्ता एवं क्षतिपूर्ति अवकाश दिलाए जाने, कम्प्यूटर एवं स्टेशनरी भत्ता, पदों के अनुरुप कार्य आवंटन, राजस्व दिवस पर मंत्रालयिक कर्मचारियों को सम्मानित करने, राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने, कठिन कार्यभत्ता, एक सीट पर कार्य करने का समय निर्धारित करने, निर्धारित डीपीसी, जिला कार्य विधि जारी करने, डिजीटल लाईब्रेरी, रेस्ट रुम एवं संघ के कार्यालय के संबंध में, पदेन उप पंजीयक कार्यालयों के रजिस्ट्रीकरण लिपिकों को दिए जाने वाले रजिस्ट्रीकरण भत्ते में वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में बढ़ोत्तरी करने, उपनिवेशन विभाग बीकानेर के कार्मिकों को स्थानांतरण करने, राजस्व कार्यालय भवन एवं उनमें सुविधाएं उपलब्ध करवाने, राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, रिकॉर्ड रुम का विस्तार एवं रिकॉर्ड संधारण करवाने, राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करवाने, रोडा वसूली में प्राप्त कमीशन राशि के वितरण के आदेश में संशोधन करने, तहसील कार्यालय में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी को दस्तावेज पंजीयन की शक्तियां प्रदान करने आदि की मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन देने वालों में पुष्पेंद्र शर्मा, बलवीर शर्मा, अभयराज सिंह, विनोद डागुर, बनवारी लाल शर्मा, विश्वास शर्मा, पवन शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, मुकेश कुमार गुप्ता, रविन्द्र कुमार बैरवा, प्रदीप कुमार, आशीष कुमार जैन, सौरभ शर्मा, देशराज मीना, रामकेश जाटव, दिनेश जोशी, सुनील बंसल, आदि उपस्थित थे।