निरीक्षण:एडीएम ने कार्यालयों का किया निरीक्षण, 43 कार्मिक अनुपस्थित
करौली कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारियों के समय पर उपस्थिति व कार्यालय में किए जा रहे कार्यों का गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का सुबह 10 बजे औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसमें 43 कार्मिक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने बताया कि कार्यालयों में कार्मिकों की समय पर उपस्थिती सुनिश्चित करने के लिए भविष्य में भी निरंतर औचक निरीक्षण किए जाएंगे और कार्यालय समय में राजकार्य से अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।