Sat. Nov 23rd, 2024

मैच से पहले मैकुलम ने स्नूकर खेलकर बताया गेम प्लान, कहा- एक भी गलती की तो मैच पलट जाएगा

IPL 2021 फेज-2 में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना सकी। टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 29 गेंद शेष रहते सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। मैच से एक रात पहले KKR के कोच मैकुलम ने स्नूकर बोर्ड पर खिलाड़ियों को 6 मिनट का गुरुमंत्र दिया था। उन्होंने स्नूकर के खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को गेम प्लान बताया।

मैकुलम बोले- फील्ड पर गलती न करें
मैकुलम ने खिलाड़ियों से कहा- फील्ड पर गलती न करें, एक गलती मैच को पलट सकती है और अपोजिशन इसका फायदा उठा सकता है। जिस तरह से बिलियर्ड में खिलाड़ी की कोशिश होती है कि वह गलती न करें, कोई ऐसा मौका न दें कि विपक्षी खिलाड़ी को फायदा पहुंचे। उसी तरह क्रिकेट में भी खिलाड़ियों की एक गलती मैच को पलट सकती है इसलिए कोशिश करना है कि फील्ड पर गलती न करें।

स्नूकर का फंडा क्रिकेट में फिट किया

उन्होंने कहा- जिस तरह से स्नूकर में खिलाड़ी को मौका मिलता है, तो वह उसे भुनाने की कोशिश करता है। ऐसे ही खिलाड़ियों को मैदान पर कोशिश करना है कि मिले मौके को भुनाएं, उसे छोड़ें नहीं। स्नूकर में खिलाड़ी पर जब दबाव बनता है, तो वह चौकन्ना हो जाता है और हर दांव सोच-समझकर चलता है। ऐसे ही क्रिकेट में मैच के दौरान उतार-चढ़ाव बना रहता है, मैच कभी आपके पक्ष में होता है, कभी दूसरे के पक्ष में चला जाता है। ऐसे में धैर्य रखना जरूरी है और आपको हर कदम सोच-समझकर उठाना होता है।

वेंकटेश ने फिर खेली तूफानी पारी, त्रिपाठी के साथ 88 रन जोड़े
KKR की जीत में राहुल त्रिपाठी और वेंकटेश अय्यर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। दूसरे विकेट के लिए अय्यर और त्रिपाठी के बीच 52 गेंदों पर 88 रनों की पार्टनरशिप देखने को मिली। राहुल त्रिपाठी ने केवल 42 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में राहुल ने 8 चौके और तीन छक्के लगाए। IPL में त्रिपाठी का यह 7वां अर्धशतक रहा। वहीं अय्यर ने 30 गेंदों पर 53 रनों की आतिशी पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और तीन लंबे छक्के लगाए। अय्यर ने सिर्फ 25 बॉल पर अपना पहला IPL अर्धशतक पूरा कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *