Sat. Nov 23rd, 2024

मोर्गन ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय, अय्यर की हुई जमकर तारीफ

IPL 2021: मुंबई इंडियंस के खिलाफ केकेआर सात विकेट से शानदार जीत हासिल करने में कामयाब हुआ है. केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है. मोर्गन ने अपने गेंदबाजों को ‘सुपरस्टार’ करार देते हुए कहा है कि इनकी बदौलत ही टीम आईपीएल के 14वें सीजन में वापसी कर पाई है. मोर्गन ने इसके अलावा युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर की भी तारीफ की.

मोर्गन का कहना है कि पिछले दो मैचों में गेंदबाजों को प्रदर्शन बेजोड़ रहा. केकेआर ने आरसीबी को केवल 92 रन पर रोक दिया था और फिर मुंबई इंडियन्स को भी 155 रन ही बनाने दिये. सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने पहले मैच में 41 और दूसरे मैच में 53 रन की उपयोगी पारियां खेली. अब केकेआर की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर पहुंच गई है.

मोर्गन ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि किसी एक खिलाड़ी की वजह से टीम बदली है. मेरा मानना है कि पिछले दो मैचों में हमारे सुपरस्टार गेंदबाज रहे. उन्होंने बल्लेबाजी के लिए मददगार विकेटों पर वास्तव में शानदार गेंदबाजी की.”

अय्यर की तारीफ की

मोर्गन ने बल्लेबाजों की सफलता का श्रेय भी गेंदबाजों को दिया. उन्होंने कहा, ”मेरा मानना है कि गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर की हमारी सलामी जोड़ी को अपना खेल खेलने की छूट मिली.”

मोर्गन ने अय्यर की प्रभावशाली बल्लेबाज करार दिया. उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि वेंकटेश ने आज ऐसी पारी खेली जिसको आप 50 आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी के समकक्ष रख सकते हो. उसने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह वास्तव में शानदार है. वह शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के लिये बेहद प्रभावशाली है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed