Tue. Apr 29th, 2025

जयपुर में भीषण सड़क हादसा:ट्रक और वैन की भिड़ंत में 6 की मौत, इनमें से 5 बारां से सीकर रीट की परीक्षा देने जा रहे थे

जयपुर के चाकसू में शनिवार सुबह NH-12 निमोडिया मोड़ पर ट्रक और वेन की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को चाकसू के सैटेलाइट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मारे गए सभी लोग वैन में सवार थे। इनमें वैन का ड्राइवर भी शामिल है। बाकी पांच लोग बारां जिले के कवाई थाना क्षेत्र के गौरधनपुरा नयापुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो रीट की परीक्षा देने सीकर जा रहे थे। वैन में करीब 11 लोग सवार थे।

यह हादसा निमोडिया कट के पास हुआ। एक ईको वैन बेकाबू होकर ट्रेलर में जा घुसी। घटना में 5 लोग घायल हुए हैं। इनका महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। एक परीक्षार्थी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे जयपुर रेफर किया गया है। बाकी दो घायलों का चाकसू हॉस्पिटल में और दो का महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

इन 6 लोगों की मौत हुई

  1. विष्णु नागर, निवासी बड़ोद बारां
  2. तेजराज उर्फ राजेंद्र मेघवाल, निवासी कसमपुरा अटरू बारां
  3. सत्यनारायण, निवासी गोवर्धनपुर सालपुरा बारां
  4. वेद प्रकाश, निवासी हनुमंत खेरी गुजरान
  5. सुरेश, निवासी गोवर्धनपुर कवाई सालपुरा
  6. दिलीप मेहता, निवासी गोवर्धनपुर कवाई सालपुरा

ये जख्मी हुए
नरेंद्र, निवासी छबड़ा बारां
अनिल, निवासी गोरधनपुरा कवाई सालपुरा बारां
भगवान नगर, निवासी बारां
हेमराज बैरवा, निवासी हनुमंत खेर मुसी गुजरान बारां
जोरावर सिंह पुत्र राम प्रताप, निवासी बारां (इनकी हालत गंभीर है)

वैन में करीब 11 लोग सवार थे। ये सभी लोग बारां से सीकर रीट की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे।

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने चारों शवों को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *