Wed. Apr 30th, 2025

दीपावली बाद वल्लभनगर और धरियावद में उपचुनाव संभव:आठ महीने से अधिक समय से खाली है वल्लभनगर सीट, धरियावद सीट चार महीने से खाली, भाजपा-कांग्रेस तैयारी में जुटीं

राजस्थान सहित कई राज्यों में विधानसभा उपचुनाव का मतदान दीपावली के बाद ही कराने काे लेकर केंद्रीय चुनाव आयाेग शेड्यूल तैयार कर रहा है। आयाेग ने दीपावली काे देखते हुए शेड्यूल तैयार करने पर फाेकस किया है और इसके लिए राजस्थान सहित आधा दर्जन मुख्य सचिवाें से काेविड-19, त्याेहार, कानून व्यवस्था आदि बिंदुओं पर पूर्व में ही रिपाेर्ट ली है। इसी से तय माना जा रहा है कि चुनाव आयाेग दीपावली के बाद ही मतदान कराने की याेजना है।

उधर ये भी माना जा रहा है कि चुनाव कराने का शेड्यूल दीपावली से पहले हाे लेकिन मतदान चुनाव के बाद कराया जाए। गाैरतलब है कि दाेनाें विधायकाें के काेराेना से निधन के बाद राजस्थान में वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीटाें पर उप चुनाव हाेने हैं। वल्लभनगर में कांग्रेसी विधायक गजेंद्र सिंह की मृत्यु के बाद यह सीट आठ महीने से खाली पड़ी है। उधर धरियावद से बीजेपी विधायक गाैतमलाल मीणा के निधन के बाद यह सीट चार महीने से खाली है।

भाजपा-कांग्रेस को सहानुभूति का सहारा
बीजेपी-कांग्रेस दाेनाें के नेता चुनावी क्षेत्रों का दाैरा कर चुके हैं या करने का कार्यक्रम तैयार हैं। उधर पिछले उपचुनाव में सहानुभूति की लहर में दिवंगत विधायकों के परिजन जीते थे। हालांकि वल्लभनगर में पारिवारिक झगड़े सामने आने से कांग्रेस में चिंता है। उधर बीजेपी भी वल्लभनगर में भींडर परिवार के क्षेत्र में वर्चस्व और उनकी जनता सेना काे लेकर चिंतित है, क्याेंकि रणधीर सिंह भींडर इस क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *