Sat. Nov 23rd, 2024

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पीटरसन बोले- अच्छी शुरुआत भी RCB को जीत नहीं दिला सकी, हमेशा चहल पर निर्भर रहना सही नहीं

IPL-2021 फेज-2 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसे चेन्नई ने 6 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया। RCB की शुरुआत काफी शानदार रही थी। पहले विकेट के लिए कप्तान कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने 111 रनों की साझेदारी की।

मैच की शुरुआत से लग रहा था की आज RCB 200 का स्कोर बना लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहला विकेट गिरते ही एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। इस पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा की RCB के पास कुछ ऐसे चीजे हैं जिन्हे उन्हें जल्दी से सुधारने की जरूरत है।

पीटरसन ने कहा 111 रन की शुरुआती स्टैंड भी जीत नहीं दिला सकी
पीटरसन ने कहा कि कप्तान विराट कोहली और पडिक्कल के बीच 111 रनों के शुरुआती स्टैंड के बावजूद भी RCB की टीम जीत नहीं सकी। इन दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाया, लेकिन CSK ने टीम ने उन्हें 6 विकेट पर 156 रन पर रोक दिया। पीटरसन का कहना की पिछले गेम के हिसाब से देखा जाए तो इस बार RCB CSK के खिलाफ बहुत अच्छी स्थिति में थी। एक अच्छी शुरूआत के बाद हार जाना, टीम के लिए ये एक बड़ा मुद्दा है और इसे सुधारने की जरूरत है।

पीटरसन बोले हर बार अकेले चहल पर डिपेंड नहीं हो सकते
RCB शेष 6.4 ओवरों में केवल 45 रन ही बना पाई, जहां से वे 200 के आसपास के स्कोर के लिए धक्का दे सकते थे। ब्रावो की गेंदबाजी ने RCB की आखिरी पारी पर बहुत बड़ा अंतर डाला क्योंकि उन्होंने अपने चार ओवरों में केवल 24 रन दिए और ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल के विकेट भी लिए। पीटरसन ने कहा कि RCB और कोहली हर बार गेंद देने के लिए अकेले चहल पर डिपेंड नहीं हो सकते।

न तो मोहम्मद सिराज और न ही नवदीप सैनी CSK के सलामी बल्लेबाजों को परेशान कर सके। चाहे गेंद पिच की गई हो, छोटी हो या अच्छी लेंथ पर फेकी गई हो, गायकवाड़ और उनके साथी ने साथ मिलकर गेंद का सामना किया। यह जानते हुए कि स्पिनर खेल को बदल सकते हैं, कोहली ने गेंद को ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल को सौंप दिया और ऑस्ट्रेलियाई ने डु प्लेसिस के विकेट के साथ जवाब दिया। रायुडू और मोईन ने स्कोरबोर्ड को गतिमान रखने के लिए गेंद पर काम किया और बड़े शॉट भी लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *