निरीक्षण:मंत्री भाटी ने किया नेत्र शिविर का निरीक्षण
बीकानेर उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को माइंस एसोसिएशन, महावीर इंटरनेशनल, आचार्य श्री मानेश, रोटरी, नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर का अवलोकन किया। उच्च शिक्षामंत्री ने शिविर में सेवाएं दे रहे चिकित्सा स्टाफ, संस्थाओं के पदाधिकारियों से मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष जोशी ने बताया कि शिविर में रोगियों की जांच की जा रही है, जिसमें अभी तक 500 रोगियों का पंजीकरण किया जा चुका है। इस माैके पर बीकानेर नगर निगम के पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, जयचंद डागा, एसडीएम प्रदीप कुमार चाहार, दिनेश सिंह भाटी, भंवर लाल सेठिया आदि माैजूद थे।