वेदर अपडेट:बारिश की सीजन में सर्दियों जैसा कोहरा, पारा 36 डिग्री पार पहुंचा

बाड़मेर इन दिनाें मानसून के सक्रिय रहने के साथ ही बाड़मेर के ग्रामीण अंचलों में अच्छी बारिश हो रही है। शनिवार को भी बाड़मेर जिले के कई गांवों में तेज और मूसलाधार बारिश हुई। जिसके बाद रविवार को जब सूरज उदय हुआ तो घने कोहरे की चादर ओढ़े हुए था। हाल ये थे कि 100 फीट की दूरी तक भी दिखाई देना मुश्किल था। रविवार को बाड़मेर का अधिकतम पारा 36.8 और न्यूनतम 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक अब बाड़मेर में बारिश की संभावना नहीं है। रविवार को जिले के गांवों में जबरदस्त कोहरा छाया रहा। पहली बार सितंबर में गर्मियों के मौसम भी इतना घना कोहरा दिखाई दिया। ये तस्वीर बाड़मेर जिले के सनावड़ा गांव के एक खेत से रविवार सुबह 8 बजे ली गई है।