पानी की अच्छी आवक से माहीबांध के 12 गेट खोले, गांगड़तलाई में 1 घंटे मूसलाधार बारिश

बांसवाड़ा सितंबर में मूसलाधार बारिश की वजह से माही बांध में पानी की अच्छी आवक हो रही है। ऐसे में एक सप्ताह में दूसरी बार माही बांध के गेट खोलने पड़े। माही बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता निरंजनलाल मीणा ने बताया कि बांध में पानी की आवक 1041 क्यूमेक की दर से होने से इतनी ही दर से माही बांध के 12 गेट खाेल कर पानी छाेड़ा गया।
वहीं राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता दिलीप गेहानी ने बताया कि जिले में बिजली उत्पादन लगातार जारी है। इधर माही बांध से आगे गुजरात में कडाणा बांध अब एक मीटर ही खाली है। बांसवाड़ा जिले से माही, एराव, बूनान, खांदू, तेलनी, हिरन, अनास, चाप आदि नदियों के पानी की आवक अधिक हाेने से कडाणा बांध का जलस्तर 127 मीटर की तुलना में 126 मीटर हाे गया है और कडाणा बांध एक मीटर ही खाली है। जिसका बैक वाटर गढ़ी, आनंदपुरी, गलियाकोट आदि क्षेत्रों तक नजर आता है। कडाणा बांध प्रशासन ने बांध का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हाेने पर महिसागर जिले के 106 गांवों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। इसकी सूचना कडाणा बांध के कार्यपालक इंजीनियर ने प्रभारी अधिकारी प्रादेशिक पूर नियंत्रण एकम नर्मदा जल और कल्पसर विभाग गांधी नगर गुजरात को भी दे दी है।