Wed. Apr 30th, 2025

उप चुनाव आज:पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव आज

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायती राज संस्थाओं में 15 जून 2021 तक रिक्त हुए पदों पर ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंचों के उप चुनाव 28 सितंबर को होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी हरिमोहन मीना ने बताया कि मतदान 28 सितंबर को सुबह 8 से सायं 5 बजे तक होगा। वहीं मतगणना पंचायत मुख्यालय पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी। सरपंच पद के उपचुनाव ईवीएम से एवं वार्ड पंचों के उप चुनाव मतपेटी से होगा। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए सोमवार को प्रशिक्षण प्रभारी हंसराज मीणा के नेतृत्व में 19 मतदान दलों एवं 8 रिजर्व दलों के कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर डॉ. प्रणव देव, सुभाष सोनी एवं डॉ. हेमंत शर्मा ने प्रशिक्षण देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया।

इन निर्वाचन क्षेत्रों में होंगे उपचुनाव: पंचायत समिति डग में ग्राम पंचायत डोंडी एवं पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत आमेठा में सरपंच पद के लिए उप चुनाव होंगे। वहीं पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत कनवाड़ा के वार्ड 7 व गागरोन के वार्ड 9 में तथा मनोहरथाना की ग्राम पंचायत रवांस्या के वार्ड 5 व सेमलीहाट के वार्ड 2 एवं डग पंचायत समिति की ग्राम पंचायत केलूखेड़ा के वार्ड 11 व रामपुरा के वार्ड 5 में और भवानीमंडी की ग्राम पंचायत आंकखेड़ी के वार्ड 6 व मोगरा के वार्ड 2 में वार्ड पंच के लिए उप चुनाव होंगे। निर्वाचन क्षेत्रों में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *