हुई समीक्षा बैठक:प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारियों को लेकर चर्चा की
सीकर अक्टूबर माह में प्रस्तावित प्रशासन गांव के संग अभियान की तैयारियों को लेकर सोमवार को एडीएम धारासिंह मीणा की मौजूदगी में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मीणा ने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों को आमजन से जुड़े कार्यों को पूरा करने के लिए तैयारियों के साथ उतरने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा, अभियान के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक विभाग की कार्य योजना तय होना जरूरी है। इसके लिए उन्होंने प्री-कैंप मेेंं शिविर की तैयारियों को गंभीरता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दो माह से अधिक, छह माह से अधिक लम्बित स्वायत्त शासन विभाग के 19, चिकित्सा विभाग 13, पीएचईडी 13, आईसीडीएस 27, खनिज विभाग के चार प्रकरणों सहित अन्य विभागों को समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, यूआईटी सचिव इन्द्रजीत सिंह, जिला रसद अधिकारी राजपाल यादव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक ओमप्रकाश राहड़, सहायक श्रम आयुक्त राकेश खर्रा, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, सीडीईओ लालचंद बलाई, डीईओ लालचंद नहलिया सहित विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।